Move to Jagran APP

कोल इंडिया में एक लाख से ज्यादा कर्मियों को एक हजार रुपया भी पेंशन नहीं

सेवानिवृत्त कोल कर्मियों को सीएमपीएफ न्यूनतम पेंशन एक हजार का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में न्यूनतम पेंशन एक हजार की घोषणा की थी।

By Deepak PandeyEdited By: Published: Fri, 18 Jan 2019 12:42 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 12:42 PM (IST)
कोल इंडिया में एक लाख से ज्यादा कर्मियों को एक हजार रुपया भी पेंशन नहीं
कोल इंडिया में एक लाख से ज्यादा कर्मियों को एक हजार रुपया भी पेंशन नहीं

आशीष अंबष्ठ, धनबाद: सेवानिवृत्त कोल कर्मियों को सीएमपीएफ न्यूनतम पेंशन एक हजार का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में न्यूनतम पेंशन एक हजार की घोषणा सभी संस्थान व वर्गों के लिए की थी।

loksabha election banner

रिपोर्ट के अनुसार कोल इंडिया में 1,17,791 कर्मियों को न्यूनतम एक हजार पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इसमें 46,048 से अधिक कर्मियों को पांच सौ रुपये से भी कम पेंशन मिल रहा है। मात्र 9000 सेवानिवृत्त कोल कर्मियों को ही 20 हजार से अधिक पेंशन दिया जा रहा है। स्थिति तो यह है किसी-किसी को सौ रुपये से भी कम पेंशन राशि दी जा रही है। प्रभारी आयुक्त व कोल मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती के साथ इस मामले को लेकर कोयला सचिव सुमंतो चौधरी की बातचीत हुई है। चूंकि कोयला सचिव नए है और वे ही बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन होते हैं, इसलिए उन्हें सीएमपीएफ की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। जल्द ही सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक करने के संकेत दिए हैं।

1998 से नहीं हुई समीक्षा: कोल कर्मी पेंशन स्कीम में संशोधन की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं। पेंशन स्कीम 1998 में लागू की गयी थी। तीन वर्ष में इसकी समीक्षा का प्रावधान है, जो अब तक नहीं हुई है। रिव्यू करने को लेकर लगातार आवाज उठ रही है। मामला न्यायालय तक में विचाराधीन है।

सात करोड़ का पड़ेगा बोझ: पूर्व में कराए गए एक अध्ययन पर एक हजार पेंशन करने पर प्रतिमाह सात करोड़ राशि का अतिरिक्त बोझ पडऩे की बात कही गई थी। इस राशि को कहां से लाया जाएगा, इसे लेकर भी गहन चिंतन की जा रही है। वैसे इस पर अंतिम निर्णय कोल व वित्त मंत्रालय को ही लेना है।

"फंड की दिक्कतें हैं। राशि बढ़ाने को लेकर सरकार के समक्ष पूरा ब्यौरा रखा गया था, फिर से नए कोयला सचिव के पास इस मामले को लेकर बातचीत हुई है। राशि को लेकर अध्ययन किया जाएगा।"

- अनिमेष भारती, प्रभारी आयुक्त, सीएमपीएफ

"सरकार की घोषणा सीएमपीएफ में लागू नहीं हुई है। प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को दो साल पहले ही भेजा गया, लेकिन आज तक इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। सरकारी दावा पूरी तरह से फेल है।"

- डीडी रामानंदन, सीएमपीएफ बोर्ड सदस्य

किसको कितनी पेंशन राशि

पेंशन                          संख्या

01 से 500                   46048

501 से 1000                71743

1001 से 1500              57922

1501 से 2000              67593

2001 से 5000              136482

5001 से 10000             74896

10001 से 20000           7587

20001 से अधिक            9000  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.