Move to Jagran APP

जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को घेरा, परिवहन ठप

सिजुआ : जलसंकट से जूझ रहे लकड़का व आसपास के ग्रामीण गुरुवार को आंदोलन पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों न

By Edited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 09:21 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 09:21 PM (IST)
जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को घेरा, परिवहन ठप

सिजुआ : जलसंकट से जूझ रहे लकड़का व आसपास के ग्रामीण गुरुवार को आंदोलन पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने न सिर्फ चैतुडीह कोलियरी के अभियंता एनके गुप्ता को लकड़का चार नंबर स्थित महावीर मंदिर परिसर में बंधक बनाकर रखा बल्कि चैतुडीह आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी लदे वाहनों को भी रोक दिया। वे दो नंबर चानक के बदले छह नंबर चानक से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे थे। आंदोलन स्थल पर पहुंचे कतरास क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग के सुमन कुमार शरण भी लोगों के कोपभाजन का शिकार बने और उनके वाहन को भी घेर लिया। वे आंदोलनकारियों को समझाने वहां गए थे। आंदोलनकारियों के तेवर देख उन्होंने भी मंदिर परिसर में ही बैठना मुनासिब समझा। पूरी घटना कतरास पुलिस व सीआइएसएफ की मौजूदगी में हुई। घंटों बाद एजीएम डीके दत्ता के नेतृत्व में कई अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। कोलियरी के एक अधिकारी को देख एक बार फिर वहां का माहौल गरम हो गया। महिलाएं मुखर होकर उस अधिकारी को भला बुरा कहने लगीं। प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप के बाद महिलाएं शांत हुई। दो दिन में पानी की समस्या का निदान करने का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद दोनों अधिकारियों को मुक्त किया गया और परिवहन भी शुरू हुआ। आंदोलनकारियों का कहना था कि पिछले डेढ़ माह से लकड़का चार नंबर, छाताबाद पांच नंबर, लकड़का, कटहल धौड़ा आदि इलाकों में पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। इन जगहों पर पहले छह नंबर चानक से जलापूर्ति होती थी। जब से दो नंबर चानक से आपूर्ति सुनिश्चित किया गया है तभी से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। एक माह पहले भी प्रबंधन ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। परिणाम सामने नहीं आया। अधिकारियों में क्षेत्रीय सेफ्टी अफसर बीएन ¨सह, कोल माइंस अफसर एसोसिएशन के डी तिवारी, पीओ बीके मिश्रा व केआर सत्यार्थी, बीके पंत, प्रबंधक पंकज कुमार वहां पहुंचे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.