Move to Jagran APP

सर्टिफिकेट केस में फंसा 48 करोड़

देवघर : फंसे कर्ज (एनपीए) की वसूली में बैंकों को कोई खास सफलता अब तक नहीं मिल पाई है। देवघर में विभि

By Edited By: Published: Tue, 28 Jun 2016 07:26 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2016 07:26 PM (IST)
सर्टिफिकेट केस में फंसा 48 करोड़

देवघर : फंसे कर्ज (एनपीए) की वसूली में बैंकों को कोई खास सफलता अब तक नहीं मिल पाई है। देवघर में विभिन्न बैंकों के लगभग 48 करोड़ रुपये कर्ज में फंसे हैं। यहां सर्टिफिकेट केस के 9517 मामले दाखिल हैं जिनमें 47.72 करोड़ की वसूली होनी है। 1 अप्रैल 2015 को सर्टिफिकेट केस की संख्या 9754 थी 5 मई 2016 को यह संख्या घटकर 9517 हुई है। अभी भी एक बड़ा हिस्सा डूबा हुआ है।

loksabha election banner

नीलाम पत्र का निष्पादन

नीलाम पत्र के निष्पादन को लेकर जिला में 21 पदाधिकारी नामित किए गए हैं। इनको अधिकृत किया गया है, लेकिन आंकड़े यह कहने को काफी हैं कि इस पर उस गति से कार्य नहीं हो रहा जिसकी उम्मीद की जा रही है। 2015-16 में 305 नया केस तकरीबन चार करोड़ का दर्ज किया गया है। अप्रैल माह में 28 पत्र का निष्पादन लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत समेत अन्य स्रोत से किया गया। लेकिन नीलाम पत्र पदाधिकारी की ओर से विशेष अभियान नहीं चलाया गया। कोई संदेश नहीं गया कि लोग खुद चलकर आएं और राशि वापस करें। बैंक के अधिकारी की रूचि भी केवल लोन देने में रहती है वह भी एक खास वर्ग को। इस बात से मतलब नहीं रखते कि सर्टिफिकेट केस के निष्पादन का दबाव बनाया जाय। जब तक दोनों साथ नहीं चलेंगे तब तक परिणाम सामने नहीं आएगा। नीलाम पत्र से जुड़े मामले में बैंक के पास रजिस्टर 9 जबकि नीलाम पत्र पदाधिकारी के पास रजिस्टर 10 होता है। डिफाल्टर की सूची का मिलान इसी से होता है, दोनों ओर की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकांश का बेमेल रहता है।

पदाधिकारी केस रकम

कार्य.पदा. मधुपुर 295 4.3 करोड़

सीओ मोहनपुर 768 1.1 करोड़

सीओ देवघर 487 59 लाख

सीओ करौं 582 66 लाख

सीओ सारठ 407 26 लाख

सीओ पालोजोरी 1202 89 लाख

सीओ मधुपुर 1025 1.41 करोड़

सीओ सारवां 195 40 लाख

सीओ देवीपुर 205 34 लाख

बीडीओ देवघर 610 55 लाख

जि.नीलाम पत्र 740 10 करोड़

सीईओ देवघर 50 95 लाख

जिला पं.पदा. 298 3.9 करोड़

डीपीओ 103 1.8 करोड़

विशेष भूअर्जन 544 5.17 करोड़

एसडीओ देवघर 461 6.6 करोड़

एसडीओ मधुपुर 279 3.3 करोड़

भूअर्जन पदा. 354 2.6 करोड़

एलआरडीसी मधु. 109 1.1 करोड़

बीडीओ करौं 608 50 लाख

बीडीओ सारवां 195 82 लाख

------------------

बैंकों का एनपीए बढ़ा है। केवल एसबीआइ एवं इलाहाबाद को ही ले लें तो यह दो सौ करोड़ से अधिक ही होगी। नीलाम पत्र के निष्पादन को लेकर डीएलसीसी की बैठक में चर्चा हुई है उसमें तेजी लाने की योजना बनायी जा रही है।

डीएल राम, एलडीएम।

---------------

इलाहाबाद बैंक देवघर जोन में 7.82 करोड़ एनपीए हो गया है। सर्टिफिकेट केस की संख्या 595 है जिस पर कुल 10.14 करोड़ का केस नीलाम पत्र पदाधिकारी के माध्यम से किया गया है।

सुदेश कुमार, डीजीएम इलाहाबाद बैंक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.