Move to Jagran APP

बंद समर्थकों ने किया ट्रेन रोकने का प्रयास

देवघर : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा झारखंड बंद का देवघर शहर में मिल

By Edited By: Published: Tue, 05 May 2015 01:54 AM (IST)Updated: Tue, 05 May 2015 01:54 AM (IST)
बंद समर्थकों ने किया ट्रेन रोकने का प्रयास

देवघर : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा झारखंड बंद का देवघर शहर में मिलाजुला असर देखने को मिला।

loksabha election banner

तोड़फोड़ की कोई घटना नहीं हुई, जबकि वाहन परिचालन पर भी बंद का कोई असर नहीं दिखा। कुछ दुकानों को छोड़कर अधिकांश दुकानें खुली हुई थी। पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंचकर सुबह 10.50 पर खुलनेवाली डीएमयू ट्रेन का रोकने का प्रयास किया लेकिन इसके पूर्व ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उधर झाविमो नेता संतोष पासवान के नेतृत्व में समर्थकों ने सत्संग चौक पर देवघर-जसीडीह तथा देवघर-देवीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तकरीबन आधा घंटा के जाम में आवागमन बाधित रहा तथा लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर अनुमंडलाधिकारी देवघर जय ज्योति सामंता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर दीपक पांडे, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा जाम स्थल पर पहुंचे और जाम करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों जगहों से कुल 37 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया।

जो हुए गिरफ्तार

बैद्यनाथधाम स्टेशन से जीआरपी द्वारा जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उसमें पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, झाविमो जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, जदयू के हर्षवर्धन सिंह, रामदेव यादव, रंजन महथा, सत्यनारायण दास, डमरू यादव, विनोद, रीता देवी, सतीश वर्मा, कैलाश राव, कामेश्वर यादव, चनकू पंडित, चंदा देवी, शनिचरा देवी, बदामी देवी, नीरा देवी, अजयकांत, बलवीर राय, विवेकानंद देव, संजय जायसवाल, सुबोध कुमार, सुरेश वर्मा, अविनाश कुमार वर्मा व मुरारी प्रसाद राय शामिल हैं। सत्संग चौक पर जाम के दौरान संतोष पासवान, नित्यानंद केसरी, विपिन देव, महेश कुमार यादव, दिनेश मंडल, गुलाब यादव, सलीम खान व दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

जसीडीह में पांच घंटा रहा यातायात बाधित

बंद समर्थकों ने पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में जसीडीह के विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया। खोरीपानन और माणिकपुर के पास सड़क जाम कर नारेबाजी की गई। इस दौरान तकरीबन पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा। बंद समर्थक भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर राममनोहर शर्मा, श्यामकिशोर महतो, एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय दलबल के साथ पहुंचे। इस दौरान खोरीपानन से 10 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया। काफी प्रयास के बाद जाम हटाया जा सका।

जसीडीह मुख्य बाजार में बंद का प्रभाव देखने को नहीं मिला। स्टेशन परिसर में बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

झाविमो नेता समेत दो जख्मी

मधुपुर में झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बाजार आम दिनों की तरह ही खुला रहा। सड़क व रेलमार्ग पर अन्य दिनों की तरह आवागमन सामान्य रहा। बंद समर्थक सुबह से ही घूम-घूमकर बाजार बंद कराने लगे थे। गांधी चौक पर बंद समर्थकों और दुकानदारों के बीच तीखी झड़प हुई। इसमें झाविमो केंद्रीय समिति सदस्य सहीम खान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। रकीब अंसारी, सीपीएम नेता सुरेश गुप्ता, प्रवीण शरण, धनंजय प्रसाद, रंजीत यादव, जदयू नेता जन्मजय पांडेय, शिवराम दास, प्रेम झा, जितन दे समेत कई लोगों ने अपनी गिरफ्तारी की। इन्हें बाद में थाने से छोड़ दिया गया।

16 गिरफ्तार, कोलियरी में कामकाज सामान्य

चितरा में बंद के दौरान वाम मोर्चा समेत अन्य दलों ने जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। वहीं चितरा-बस्ती-पालोजोरी पथ को जाम कर दिया। एक घंटे तक सड़क पर आवागमन बंद रहा। पुलिस ने पशुपति कोल, भांगेश्वर महतो, रामदेव सिंह, पूरन सिंह, युधिष्ठिर यादव, नवल किशोर सिंह, विजय यादव, अजीत चौधरी समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद जाकर आवागमन सामान्य हो सका। उधर बंद का कोलियरी पर किसी तरह का असर देखने को नहीं मिला। खदान में अन्य दिनों की तरह ही कामकाज होता रहा। हालांकि पिछले दिनों डंपर मालिकों व चालकों द्वारा हाइवा में तोड़फोड़ की घटना के बाद जामताड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला का संप्रेषण नहीं किया जा सका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.