Move to Jagran APP

रामनवमी पर पूजा-अर्चना करने उमड़े श्रद्घालु

जागरण टीम, देवघर : रामनवमी के अवसर पर मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय समेत अन्य जगहों शनिवार को शहरी व ग्राम

By Edited By: Published: Sun, 29 Mar 2015 01:16 AM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 04:02 AM (IST)
रामनवमी पर पूजा-अर्चना करने उमड़े श्रद्घालु

जागरण टीम, देवघर : रामनवमी के अवसर पर मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय समेत अन्य जगहों शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई एवं विधि-विधान से महावीरी झंडा का ध्वजारोहण हुआ। शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले गांधी चौक व डालमिया कूप पर गाजेबाजे व आकर्षक झांकियों के साथ नया बाजार अखाड़ा समिति, डंगाल पाड़ा, कुम्हारटोली, खलासी मुहल्ला, मीना बाजार, शेखपूरा, लालगढ़, धोबीपाड़ा, भेड़वा, चांदवारी, पुरानी धर्मशाला आदि अखाड़ा समिति द्वारा विशाल जुलूस के साथ अखाड़ा निकाला गया। जहां युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। अखाड़ा देखने के लिए गांधी चौक पर जनसैलाब देर शाम तक लगा रहा। अखाड़े में निकाले गए झांकी में भगवान हनुमान के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, लक्ष्मण, सीता के अलावा विभिन्न देवताओं के रूप धारण किए बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं अखाड़ा समिति, बजरंग दल व डीलर एसोसिएशन मधुपुर की ओर से गांधी चौक और डालमिया कूप पर लोगों के लिए व्यापक पैमाने पर शुद्घ पेयजल, बिजली, प्राथमिक उपचार और शर्बत की व्यवस्था की गयी थी।

loksabha election banner

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अखाड़ा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर के गांधी चौक, डालमिया कूप, खलासी मुहल्ला चौक, डंगालपाड़ा, पनाहकोला के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पाण्डेयडीह, जगदीशपुर, पथरौल, धमनी मे सशस्त्र पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। इस दौरान एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी सहित अनुमंडल प्रशासन के सभी पदाधिकारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखे हुए थे। शहर के गांधी चौक, डालमिया कूप, खलासी मोहल्ला चौक, पांडेडीह, जगदीशपुर, डंगालपाड़ा, पनाहकोला, हुसैनाबाद ,पाथरोल, बुच्ची , टेकरा, पट्टाजोरी, खरजोरी में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं नियंत्रण कक्ष मधुपुर थाना को बनाया गया था जहां अधिकारियों द्वारा पल पल की खबरें ली जा रही थी।

अन्य जगह पर रहा उल्लास का माहौल

जसीडीह के महावीर नगर रामचंद्रपुर मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह रामनवमी के अवसर पर संपन्न हो गया। इसके अलावा संताली, रोहिणी, खोरीपानन, दर्दमारा में भी धूमधाम से पूजा की गई। बदलाटिल्हा मोहल्ले में महावीर कॉलोनी मोहल्ले में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में अष्टयाम संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में चुन्ना देव, सत्यनारायण हजारी, कल्याण बनर्जी, शिवकुमार शुक्ला, गब्बर सिंह आदि उपस्थित थे। सारवां के बीचगढ़ा, सिंहरायडीह, घोरपरास, दुलीडीह, बैजनाथपुर, सारवा, भैयाडीह, नारंगी, भंडारो, पाचुडीह समेत अन्य गांवों में पूजा किया गया। पालोजोरी के महावीर चौक स्थित मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। साथ ही अखाड़ा भी निकाला गया जिसमें युवाओं ने करबत दिखाए। इसके अलावा पालोजोरी, फार्म नावाडीह, कडरासाल, बदिया मोड़, बगदाहा, बसबूटिया, खागा, नावाडीह समेत अन्य जगहों पर पूजा की गई। करौं के कमलकरडीह, रानीडीह, केंदवरिया, भलगढ़ा, तारापुर आदि जगहों पर महावीर हनुमान की पूजा हुई। कमलकरडीह में अखाड़ा निकाला गया। सारठ मुख्य चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालु पूजा करने के लिए पहुंचने लगे। बामनगामा स्थित राम जानकी मंदिर में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी मंदिर पहुंचकर माथा टेका। कुम्हराबांधी, सिमरामोड़, आराजोरी, सधरिया, सिकटिया, कुमराहा, नौनियाटांड़, मोदीबाध, देवली, जोगियाटिकुर में विशेष चहल पहल रही। देर शाम अखाड़ा निकाला गया। इसके अलावा चितरा, देवीपुर, मोहनपुर, सोनारायठाढ़ी के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धूमधाम से रामनवमी मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.