Move to Jagran APP

सांस्कृतिक राजधानी में गणेशोत्सव पर बज रहा ढोल-नगाड़ा

By Edited By: Published: Sat, 30 Aug 2014 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 30 Aug 2014 01:01 AM (IST)
सांस्कृतिक राजधानी में गणेशोत्सव पर बज रहा ढोल-नगाड़ा

देवघर : सांस्कृतिक राजधानी देवघर के शहरी व ग्रामीण इलाके में हाल के कुछ वर्षों से जिस प्रकार गणेश उत्सव मनाया जा रहा है कि वह आने वाले दिनों में मायानगरी की राह पर दिखायी दे रहा है। शहर के केकेएन ग्रुप एवं पालोजोरी आइडियल स्टूडेंट कमेटी की ओर से भव्य आयोजन किया जाता है। हालांकि बाबानगरी में अब कई ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं मधुपुर, सारठ, चितरा, जसीडीह, सारवां में भी पूजनोत्सव का दायरा बढ़ा है।

loksabha election banner

कास्टर टाउन में केके एन ग्रुप 11 साल से गणेश महोत्सव मना रहा है, पंडाल व मूर्ति की भव्यता आरंभ से ही चर्चा में बनाए रखा है। राकेश नरोने, राजेश नरोने, रितेश, मनीष एवं सचिन पूरी व्यवस्था को अंजाम देते हैं। वहीं एमआरटी चौक पर श्री गणेश सेवक समाज माया क्लब की ओर से पूजा का आयोजन किया गया है। बाबा मंदिर के निकट बैद्यनाथ लेन, शिवगंगा लेन समेत दर्जनों स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।

चितरा के टेढ़ी मोड़ में भवानीपुर नवयुवक समिति द्वारा पिछले कई सालों से पूजा की जा रही है। प्रदीप तिवारी, जलधर पाडेय, हरिलाल पाडेय बाबूधन मिश्र द्वारा पूजा करायी गयी। प्रतिमा दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। चार दिवसीय कार्यक्रम के लिए सुकुमार मंडल, सुरेश साह, बबलू साह, उत्तम गुप्ता, पंकज राय, गुणाधर राय आदि जुटे हुए हुए हैं।

सारठ पुराना बाजार दुर्गा मंदिर के समीप युवा शक्ति क्लब एवं कोयरीटोला में जागृति मंच द्वारा आयोजन किया गया है। जागृति मंच द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दर्जनों युवकों की टोली मटकी तक पहुंचने के लिए लगभग चार घटे तक प्रयास करती रही। कई युवकों को चोट भी लगी लेकिन युवाओं ने मटकी फोड़कर ही दम लिया। मौके पर पंसस चिन्टू साह, उपमुखिया रिंकू गुप्ता, राजद जिला संयोजक पवन रवानी, विकास वर्मा, रवींद्र वर्मा, नरसिंह वर्मा समेत दर्जनों युवक मौजूद थे।

करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी मंदिर प्रागण में युवा समिति की ओर से गणेश पूजा आयोजित की गई। नीलमणि आचार्य, सरोज पुजारी, रवि पुजारी, हराधन शर्मा, आलोकमय शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच विघ्नविनाशक भगवान गणेश की पूजा हुई। समिति द्वारा 1997 से ही यहा पूजा आयोजित की जाती हैं। पूजा के पश्चात प्रसाद लेनेवालों का तांता लगा रहा। समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

देवीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा पूजनोत्सव आयोजित किया गया। सुबह से ही भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पंडित विजय पाडेय द्वारा पूजा की गई और हाडोकुरा के ग्राम प्रधान उमेश बरनवाल द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। शनिवार को जागरण का आयोजन किया गया है। पूजा को सफल बनाने में प्रभाष कुमार, संदीप सौरभ, अजय सिंह, अजीत झा, प्रयाग वर्मा, दिलीप रमानी, नेपाल यादव, सुरेन्द्र यादव, गुलाब मंडल, विनय कुमार उपस्थित थे।

सारवां के मां दुर्गा युवा क्लब द्वारा मंदिर प्रांगण में भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पंडित जयनाथ पांडेय की देखरेख में पूजा की गई। दानीपुर युवा मंडली द्वारा भी प्रतिमा स्थापित कर प्रथम पूज्य श्रीगणेश की पूजा विधि-विधानपूर्वक की गई। संचालन में राजेश सिंह, बंटी कुमार, कुंदन कुमार, विनोद कुमार, प्यारेलाल, संतोष कुमार, पाडे कुमार, सोहन कुमार सिंह, कपिलदेव रवानी, दानीपुर में कार्तिक पंडा, रवि साह, सिंकू झा, गजानंद साह, संजय साह एवं अन्य थे।

मधुपुर में गणेश पूजा के लिए शहर में भक्ति का माहौल है। गणपति बप्पा मोरया से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है। शुक्रवार को यहां के विभिन्न पूजा पंडालों में गणेश पूजा की गयी व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र भेड़वा कुम्हारटोली स्थित श्रीश्री सिद्धि विनायक मंदिर में स्थापित विशाल व भव्य प्रतिमा थी, जहां गणपति का दर्शन पाने के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के प्रमोद चौधरी, किशोर विश्वकर्मा, सुरेश पासवान, सचिन कुमार शर्मा, सुरेश रजवार, विक्रम रजवार, संतोष बहादुर, संदीप रजवार, सरोज रवानी आदि लगे हुए है। वहीं गांधी चौक पुरानी धर्मशाला स्थित पूजा पंडाल में गीतांजली क्लब द्वारा की गयी आकर्षक विद्युत साज-सज्जा देखते ही बन रही थी। पूजा पंडाल में भगवान गणेश की उत्पत्ति कैसे हुई नामक कार्यक्रम का इलेक्ट्रानिक लाइव शो देखने के लिए श्रद्धालुओं का देर रात तक तांता लगा रहा। समिति अध्यक्ष शंभू खंडेलवाल, सचिव अरविंद विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, विकास, विक्की गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता, लाला शर्मा, शंकर गुप्ता, सरोज साह आदि लगे हुए हैं।

इधर भेड़वा स्थित श्रीश्री गणेश पूजा समिति में भगवान गणेश की पूजा हुई। पूजा को सफल बनाने में टप्पू साह, बबलू चौधरी, सुनील चक्रवर्ती, प्रफुल्ल चन्द्र भैया, अजय राणा, पप्पू राणा, रानू जायसवाल, मीठू राय, विष्णु यादव, संजय यादव, विजय शंकर साह, सपन चक्रवर्ती, आदि लगे रहे।

पालोजोरी आइडियल स्टूडेंट कमेटी बैनर तले आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में शनिवार एवं रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। शनिवार को पुलिस कप्तान राकेश बंसल सपरिवार गणपति का दर्शन करने पहुंचे। कमेटी के दुलाल दास, पांडेय भाई, शंभू कुमार, मनोज कुमार, रवींद्र कुमार का कहना है कि लगातार 13 वर्षो से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कलाकार राजू सिंह अनुरागी एवं रविवार को बाउल गान बंगाल के आकाशवाणी कलाकार निमाय दास एवं सुपर्णा बनर्जी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव के लिए बाजार को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

जसीडीह के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गणपित पूजा से माहौल भक्तिमय बना रहा। मुख्य बाजार, धोबिया गली, धरमपुर, संताली, सगदाहा, गोपालपुर समेत दर्जनों गांवों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। जगह-जगह आकर्षक सजावट से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.