Move to Jagran APP

जिला परिषद का दो व पंस की 44 सीटों की हुई बढ़ोत्तरी

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर ली गई है।

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 09:25 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 09:25 PM (IST)
जिला परिषद का दो व पंस की 44 सीटों की हुई बढ़ोत्तरी

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर ली गई है। वार्ड, पंचायत, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों का नजरी नक्शा बनाते हुए गजट का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि दो से चार दिनों के भीतर आरक्षण प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 1524 से बढ़ाकर कर 1986 कर दी गई है। जबकि पंचायत समिति क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 154 से बढ़ाकर 199 कर दी गई है और जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 18 से बढ़ा कर 20 कर दी गई है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास ने बताया कि वार्डो का गठन पांच सौ आबादी पर किया गया है। जबकि मुखिया एवं पंचायत समिति का गठन पांच हजार की आबादी पर किया गया है। इसी प्रकार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र का गठन पचास हजार की आबादी पर किया गया है।

loksabha election banner

प्रखंडवार गठित वार्ड निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण।

प्रखंड 2010 2015

प्रतापपुर 177 239

कुंदा 45 60

लावालौंग 78 100

चतरा 151 202

हंटरगंज 287 375

कान्हाचट्टी 100 125

इटखोरी 115 150

मयूरहंड 96 119

गिद्धौर 61 83

पत्थलगडा 52 63

सिमरिया 168 216

टंडवा 196 252

कुल 1524 1986

प्रखंडवार गठित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण।

प्रखंड 2010 2015

प्रतापपुर 18 24

कुंदा 05 06

लावालौंग 08 10

चतरा 16 20

हंटरगंज 28 38

कान्हाचट्टी 10 13

इटखोरी 12 15

मयूरहंड 10 12

गिद्धौर 06 08

पत्थलगडा 05 06

सिमरिया 17 22

टंडवा 19 25

कुल 154 199

प्रखंडवार गठित जिप निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण।

प्रखंड 2010 2015

प्रतापपुर 02 02

कुंदा 01 01

लावालौंग 02 02

चतरा 02 02

हंटरगंज 03 04

कान्हाचट्टी 01 01

इटखोरी 01 01

मयूरहंड 01 01

गिद्धौर 01 01

पत्थलगडा 01 01

सिमरिया 02 02

टंडवा 02 03

कुल 18 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.