Move to Jagran APP

भारतीय पुलिस सेवा में हुआ निशांत का चयन

By Edited By: Published: Sun, 17 Aug 2014 09:13 PM (IST)Updated: Sun, 17 Aug 2014 09:13 PM (IST)
भारतीय पुलिस सेवा में हुआ निशांत का चयन

चतरा : संघ लोक सेवा आयोग की 2013 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाला निशांत कृष्ण का चयन भारतीय पुलिस सेवा के लिए हुआ है। सामान्य श्रेणी में देश भर में उनका रैंक 648वां है। लेकिन ओबीसी में उन्हें 127वां रैंक मिला है। यही वजह है कि सर्विस अलोकेशन में उनका चयन आइपीएस में हुआ है। स्थानीय मारवाड़ी मोहल्ला निवासी स्टेट बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा से सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए कृष्ण कुमार जायसवाल एवं मारवाड़ी टोला मध्य विद्यालय की शिक्षिका चित्र रेखा जायसवाल का एकलौता पुत्र निशांत कृष्ण का प्रशिक्षण सितंबर से शुरू होगा। सिंतबर से लेकर दिसंबर के मध्य तक उनका प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, मंसूरी में चलेगा। उसके बाद दिसंबर के अंत से लेकर करीब दस महीनों तक हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में होगा। निशांत शहर का एकलौता छात्र है, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बाजी मारी है। इतना ही नहीं उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता को अर्जित की है। इंडियन इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नालाजी इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन का इंजीनियर निशांत ने सेल की नौकरी छोड़कर संघ लोक सेवा आयोग की तैयारियों में जुटा था। इंडियन इंस्टीच्युट आफ मैनेजमेंट की परीक्षा में वह हाल ही में सफलता अर्जित की थी। स्थानीय नाजेरथ विद्या निकेतन से दसवीं की परीक्षा उन्होंने 72 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था। इसके बाद उन्होंने प्लस टू की पढ़ाई रांची स्थित सुरेंद्र नाथ सेंट्री स्कूल से 90 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद बीआइटी मेसरा से 2011 में इलेक्ट्रॉनिक आफ कमुूनिकेशन से इंजीनियरिंग करने के बाद सेल में आसनसोल के लिए कैंपस सलेक्शन हुआ। करीब डेढ़ वर्षो तक नौकरी करने के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर नौकरी छोड़ दी और नई दिल्ली में बाजी राम एंड रवि आइएएस सेंटर में अगस्त 2012 से लेकर फरवरी 2013 तक कोचिंग की। संघ लोक सेवा आयोग की पीटी और मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद 22 अप्रैल 2014 को उनका साक्षात्कार अमर प्रताप सिंह की बोर्ड में हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.