Move to Jagran APP

ओ कान्हा, अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

बोकारो : चास-बोकारो और बेरमो अनुमंडल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धाभाव से मनाई गई। बोका

By Edited By: Published: Thu, 25 Aug 2016 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2016 10:00 PM (IST)
ओ कान्हा, अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

बोकारो : चास-बोकारो और बेरमो अनुमंडल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धाभाव से मनाई गई। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर दो कृष्णा मोड़ पर सांसद पीएन ¨सह, पूर्व मंत्री समरेश ¨सह, मेयर भोलू पासवान, झामुमो के जिला प्रवक्ता कन्हैया ¨सह ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।

loksabha election banner

सांसद ¨सह ने कहा कि महाभारत के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया। यह आज के दौर में भी प्रासंगिक है। इस पर लोगों को अमल करना चाहिए। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ¨सह, गंगाधर ¨सह, वीर बहादुर ¨सह, रामचंद्र पासवान, कृष्णा यादव, रवीन्द्र ¨सह, आरडी ¨सह, किशोर आदि उपस्थित थे।

सेक्टर 12 सी चौधरी चरण ¨सह मोड़ पर पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक बिरंची नारायण ने किया। विधायक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों का कुशल मार्गदर्शन किया। भगवान ने गीता का ज्ञान दिया। पब्लिक डीएस निकेतन मध्य विद्यालय हनुमान नगर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। प्राचार्य मंजेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर दो सी, दो डी, सेक्टर चार एलआइसी मैदान, सेक्टर नौ, सेक्टर आठ के अलावा चास नगर के विभिन्न मुहल्ले में पट खुलते ही पूजा पंडालों में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर चार डी में भागवत कथा का आयोजन किया गया। आचार्य राघवेंद्र शास्त्री ने श्रीकृष्ण की बाललीला का वर्णन किया। मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात पूरा वातावरण जयकारे से गुंजायमान हो उठा।

कीर्तन के जरिए भगवान की महिमा का बखान : राधा-कृष्ण मंदिर भतुआ में सात से बारह वर्ष के बच्चों के बीच राधा-कृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता हुई जिसका उद्घाटन बोकारो विस्थापित रैयत संघ के महासचिव भगवान प्रसाद साहू एवं उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर ने फीता काटकर किया। मौके पर कदुलाल साहू, मुकेश रविदास, नकुल ¨सह, बाबूलाल मांझी, बादल साहू आदि उपस्थित थे।

राधाकृष्ण मंदिर में अखंड हरिकीर्तन : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सेक्टर एक राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश ¨सह यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर मणि यादव, भूपेश ¨सह, मुन्ना यादव, मुलायम ¨सह, रामेश्वर यादव, मन्नू रजक, कामेश्वर यादव, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

कसमार : कृष्ण जन्माष्टमी पर बगदा गांव में बालकृष्ण की झांकी निकाली गई जो हरिमंदिर से निकलकर ¨सहटोला, बाजारटांड़, मेन रोड होती हुई प्रजापति टोला, अजैया आदि से गुजरी। मौके पर पंसस जीवन जगन्नाथ, अशोक ¨सह, बलराम, सुधीर स्वर्णकार, दशरथ महतो, चांदमुख महतो, कमलेश महतो, नंदू कपरदार आदि उपस्थित थे। कसमार, दांतू, मधुकरपुर, ¨सहपुर, मुंगो बगदा आदि गांवों में मंदिरों सजाया गया।

जैनामोड़ : तुपकाडीह स्टेशन मार्ग स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में जयहिन्द कला मंच की ओर से जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। मौके पर वकील अग्रवाल, विकास कुमार, राजकुमार, योगेंद्र सोरेन, प्रदीप दसौंधी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.