Move to Jagran APP

हड़ताल को संगठनों ने झोंकी ताकत

बोकारो : दो सितंबर की प्रस्तावित हड़ताल की पूर्व संध्या पर जिले भर के मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 09:20 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 09:20 PM (IST)
हड़ताल को संगठनों ने झोंकी ताकत

बोकारो : दो सितंबर की प्रस्तावित हड़ताल की पूर्व संध्या पर जिले भर के मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया और हड़ताल में शामिल होने की अपील की। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की ओर से गांधी चौक के समक्ष मजदूर सभा की।

loksabha election banner

वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल मजदूरों की दशा और दिशा तय करेगी। संशोधन के नाम पर श्रम कानूनों को खत्म करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीडी प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद ¨सह, पीके पांडेय, देवदीप ¨सह दिवाकर, मोहन चौधरी, आरके वर्मा, डीसी गोहाई, डीसी गोहाई, उमेश प्रसाद आदि ने संबोधित किया। डाक कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। झारखंड सर्किल के सचिव प्रभात रंजन, रजत कुमार चटर्जी, अमर कुमार मिश्रा, बलवंत ¨सह, गुलशन कुमार आदि ने डाककर्मियों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है। आल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन, बैंक इंपलाइज फेडरेशन आफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक इंपलाइज फेडरेशन, आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन एवं इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से हड़ताल का समर्थन करते प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सिद्धेश नारायण दास, एके पोद्दार, बीके ठाकुर, शैलेश कुमार ¨सह, विभाष झा, जितेंद्र पासवान, आरके बक्सी, सुदीप पांडेय, राजेश श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) ने सीइजेड गेट के समक्ष सभा की। सभा को बीडी राम, बीएन मिश्रा, केएन ¨सह, एसडी शर्मा, मनोज शंकर, बी साहू, आरएल गोप, आरएन ¨सह आदि ने संबोधित किया।

वामपंथी पार्टी सीपीएफ, सीपीआइ, माले, एसयूसीआइ ने भी हड़ताल को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की। शकुर अंसारी, आरएस पासवान, शंकर ¨सह, मेहंदी रजवार आदि उपस्थित थे। अग्रगामी इस्पात मजदूर संघ, अखिल ¨हद फारवर्ड ब्लॉक ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की।

...........

मोटरसाइकिल जुलूस निकाला

दुग्दा : बीसीसीएल कोलवाशरी के संयुक्त यूनियन मोर्चा की ओर से देशव्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर महामंत्री गोखुल महतो, अजय ¨सह, जमसं के सचिव गुलाब चन्द्र चौहान, विधान ¨सह, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैजनाथ केवट, एटक के आसनी मांझी, रजनी कांत मिश्रा, संतोष शर्मा, जोधो शर्मा उपस्थित थे।

------

दपू रेलवे मेंस यूनियन का समर्थन

जैनामोड़ : दक्षिण-पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की बैठक शाखा सचिव कमल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। यहां हड़ताल का नैतिक समर्थन किया गया। बैठक में वाईटी राव, आरएच महापात्रा, संतोष कुमार, डीपी यादव, अजय कुमार शर्मा, आरबी सोरेन, एसके बनर्जी, प्रदीप दत्ता, मंटू सरकार थे। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने आम हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.