Move to Jagran APP

बोकारोवासियों के दिल से जुड़ गया दैनिक जागरण

जासं, बोकारो: दैनिक जागरण की ओर से रविवार को गायत्री मंदिर सेक्टर 9 के समीप मैदान में जागरण कनेक्

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 06:36 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2015 04:54 AM (IST)
बोकारोवासियों के दिल से जुड़ गया दैनिक जागरण

जासं, बोकारो: दैनिक जागरण की ओर से रविवार को गायत्री मंदिर सेक्टर 9 के समीप मैदान में जागरण कनेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बच्चों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोकारो में संडे फन डे बन गया। सुबह से ही बच्चे शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

loksabha election banner

सम्मानित अतिथि बीएसएल के संचार प्रमुख संजय तिवारी, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुकेश गुप्ता, दैनिक जागरण के प्रसार प्रबंधक अजय पांडेय, रामनारायण यादव व अभिकर्ता आनंद ¨सह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचार प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने की दिशा में सकारात्मक काम किया जा रहा है। दैनिक जागरण न केवल बच्चों से जुड़ गया है बल्कि इनके माध्यम से अभिभावकों के दिल में भी जगह बना ली है। लोगों ने दैनिक जागरण के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

-----

जादूगर ने दिखाया हैरतअंगेज खेल

धनबाद के जादूगर एस मल्लिक का हैरतअंगेज खेल देख कर लोग दंग रह गए। उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर मोटरसाइकिल चलाई। साथ ही एक से बढ़कर एक करतब दिखा कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

------

चित्रकला प्रतियोगिता में निखरी प्रतिभा

इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्ग में प्रतियोगिता हुई। सीनियर ग्रुप में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक चित्रकारी कर पुरस्कार जीता। जूनियर ग्रुप में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इनाम जीता। इसमें लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया था।

------

दौड़ में पायल अव्वल

बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें 30 बच्चियों ने भाग लिया था। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पायल कुमारी पहले, नेहा महली दूसरे व नैना कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

------

साइकिल दौड़ में दिखाया दम

साइकिल दौड़ में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लेकर दम दिखाया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

------

गायकों ने लोगों को झूमाया

केन्दुआ धनबाद के गायक नंद कुमार बर्मन और उनके सहयोगी गायक मंटू ने समधुर गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। गायकों ने गीतों की बौछार कर वातावरण में मधुर रस घोल दिया।

----

नृत्य-गीत से बांधा समां

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ व डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर आठ का विशेष योगदान रहा। स्कूल की अमीषा व ईशा ने राधा व कृष्ण का वेश धर नृत्य प्रस्तुत किया। अंशिका, मुस्कान, खुशी, फिजा, स्वाति, प्रेरणा, संध्या व साक्षी ने मनमोहक नृत्य पेश किया। शिक्षक सुनील कुमार व शिक्षिका रचना ¨सह के निर्देशन में आकांक्षा, प्राची, कोमल, काजल, सना, खुशी व ज्ञानेश्वरी ने लंदन में इंडिया का बोलबाला गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डांडिया नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। नंदनी, पूजा, सोमिन, किशन, पुष्पा, आंचल, साहेबा, कुमकुम व अंजिल ने शानदार नृत्य पेश किया। संध्या, नाजनीन, श्रेया, साहिबा, सृष्टि, प्रिया, खुशबू व सोनम ने परियों का वेश में नृत्य प्रस्तुत किया। संथाली गीत पर पुष्पांजलि, सुभद्रा, लक्ष्मी, राखी व अंजलि ने मनमोहक नृत्य पेश किया।

-----

फैशन का जलवा

फैशन मॉडल कोरियोग्राफर रंजीत ¨सह की देखरेख में फैशन शो प्रतियोगिता हुई। इसमें 8 से 16 वर्ष तक के 20 बच्चों ने भाग लिया। रचिता ने पहला, कुमार राजवीर ने दूसरा, श्रेया ने तीसरा, कौशिक राय ने चौथा व सृष्टि पाठक ने पांचवां स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विशेष योगदान के लिए दैनिक जागरण की ओर से फैशन माडल रंजीत ¨सह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लोगों ने फन गेम्स व मनोरंजक प्रश्नों का उत्तर देकर आकर्षक उपहार जीते।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.