Move to Jagran APP

्र47 केएएस अधिकारी के तबादले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने वीरवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कश्मीर प्रशासनिक सेवा (

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Feb 2017 11:52 AM (IST)Updated: Fri, 24 Feb 2017 11:52 AM (IST)
्र47 केएएस अधिकारी के तबादले
्र47 केएएस अधिकारी के तबादले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने वीरवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) के 47 अधिकारियों के तबादले किए।

loksabha election banner

आदेशानुसार डोडा में वेज इंप्लायमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पद पर तैनात सुशील कुमार को आरएसपुरा का एसडीएम बनाया गया। डॉ. ताहिर फिरदौस दत्ता डुडु के एसडीएम होंगे। प्रोजेक्ट ऑफिसर आइडब्ल्यूएमपी पुंछ पद पर बशारत हुसैन को तैनात किया। मुहम्मद मकबूल भट्ट उप जिला चुनाव अधिकारी कुलगाम, मुहम्मद अनवर बांडे एसडीएम ठाठरी, सी¨रग पालदन एसडीएम नोबरा को नियुक्त किया। अख्तर हुसैन को वेज इंप्लायमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर डोडा, प्रवीण कुमार को कलेक्टर जेके हाउसिंग, दीपिका राणा को डिप्टी डायरेक्टर आइसीडीएस, जलालुदीन को वेज इंप्लायमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर श्रीनगर, बांदबल, अब्दुल क्यूम शेख को खाद्य आपूर्ति विभाग श्रीनगर में डिप्टी डायरेक्टर, मुहम्मद अफजल मिर्जा को एसडीएम थन्नामंडी, मुहम्मद युसूफ गनई को उप जिला चुनाव अधिकारी अनंतनाग, सुक्रीति शर्मा को बागवानी विकास अधिकारी जम्मू, कुलभूषण खजूरिया को जीएडी, पंकज बगोत्रा को एसडीएम गूल, संजय कुमार भट्ट को डिप्टी डायरेक्टर रोजगार ऊधमपुर, राजेश लखन को उप सचिव पशुपालन, मुहम्मद इलयास खान को एसडीएम जम्मू नॉर्थ, वसीम राजा को सहायक आयुक्त कॉमर्शियल टैक्स, विवेक फोंसा को प्रोजेक्ट मैनेजर आइडब्लयूएमपी रियासी, मोनिका देवी को विकास अधिकारी हैंडीक्राफ्ट, उमर शफी पंडित एसडीएम डूरू, एजाज अहमद राथर को एसडीएम गुलमर्ग बनाया है। राजीव खजूरिया को सहायक आयुक्त लेह, दीपक दुबे को प्रोजेक्ट मैनेजर आइडब्लयूएमपी जम्मू, वसीम राजा को सहायक आयुक्त सांबा, प्रदीप कुमार को उप सचिव आवास, शहरी विकास, राकेश दुबे को प्रोजेक्ट ऑफिसर वेज इंप्लायमेंट लेह, हाकिम मुजफ्फर को एसडीएम लोलाब, तारिक हुसैन को सहायक आयुक्त डोडा नियुक्त किया। वहीं एक अन्य आदेश में चौधरी मुहम्मद रशीद को ट्रनिंग विभाग का अतिरिक्त सचिव, पूर्णिमा मित्तल को अतिरिक्त जिला आयुक्त श्रीनगर, पंकज राज कटोच को अतिरिक्त सचिव पशुपालन, अशोक शर्मा को अतिरिक्त सचिव पीएचई, शौकत अहमद राथर को अतिरिक्त जिला आयुक्त पुलवामा, रंजीत सिंह को रजिस्ट्रार सेल्स टैक्स ट्रिब्यूनल, बिलाल खुर्शीद को प्रोग्राम ऑफिसर आइसीडीएस कुलगाम, मुश्ताक अहमद राथर को पर्सनल ऑफिसर मुख्य वन संरक्षक कार्यालय, परवेज सज्जाद गनई को उप चुनाव अधिकारी कश्मीर, जफ्फर शाल को उप सचिव इस्टेट श्रीनगर, काजी इरफान जरगर को सहायक आयुक्त सेंट्रल के पद पर तैनात किया। वसीम राजा डार को उप सचिव पर्यटन कश्मीर, रशीदा अख्तर को उप सचिव आइसीडीएस कश्मीर व तजायुन मुख्तार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी शहरी विकास एजेंसी बनाया गया है। तीसरे आदेश में तसद्दुक हुसैन मीर को दूधपथरी पर्यटन विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। जुहूर अहमद मीर को सूचना विभाग कश्मीर में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.