विधानसभा में भी गूंजा कश्मीरी पंडितों की कॉलोनी का मुद्दा
श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बनाने का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान लंगेट के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने पंडितों के लिए घाटी में कॉलोनी बनाने की योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बनाने का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान लंगेट के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने पंडितों के लिए घाटी में कॉलोनी बनाने की योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
रशीद ने कहा कि कश्मीर पंडित घाटी वापसी के दौरान अपने घरों में आकर रहें। उन्हें एक अलग कॉलोनी में ठहराना मंजूर नहीं किया जा सकता है। सदन के बीचों बीच आ गए रशीद ने कहा कि पीडीपी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से अफस्पा पर बात करने गए थे या बातचीत का मुद्दा कुछ और था। इंजीनियर ने इस मुद्दे पर करीब दस मिनट तक प्रदर्शन किया।
इस बीच, माकपा विधायक मुहम्मद यूसुफ तारीगामी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी पर केंद्र व राज्य सरकार में हुई बातचीत पर स्थिति स्पष्ट की जाए। तारीगामी ने कहा कि पंडितों की सम्मानजनक वापसी राज्य व केंद्र सरकार दोनों की जिम्मेदारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।