Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में भी गूंजा कश्मीरी पंडितों की कॉलोनी का मुद्दा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2015 12:33 AM (IST)

    श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बनाने का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान लंगेट के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने पंडितों के लिए घाटी में कॉलोनी बनाने की योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बनाने का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान लंगेट के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने पंडितों के लिए घाटी में कॉलोनी बनाने की योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रशीद ने कहा कि कश्मीर पंडित घाटी वापसी के दौरान अपने घरों में आकर रहें। उन्हें एक अलग कॉलोनी में ठहराना मंजूर नहीं किया जा सकता है। सदन के बीचों बीच आ गए रशीद ने कहा कि पीडीपी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करे।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से अफस्पा पर बात करने गए थे या बातचीत का मुद्दा कुछ और था। इंजीनियर ने इस मुद्दे पर करीब दस मिनट तक प्रदर्शन किया।

    इस बीच, माकपा विधायक मुहम्मद यूसुफ तारीगामी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी पर केंद्र व राज्य सरकार में हुई बातचीत पर स्थिति स्पष्ट की जाए। तारीगामी ने कहा कि पंडितों की सम्मानजनक वापसी राज्य व केंद्र सरकार दोनों की जिम्मेदारी है।