Move to Jagran APP

वार्ड 27 में नाले की सफाई नहीं होने से बारिश में जलभराव

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू के सबसे बड़े गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल वाले शहर के वार्ड नंबर 27

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 01:17 AM (IST)Updated: Fri, 26 May 2017 01:17 AM (IST)
वार्ड 27 में नाले की सफाई नहीं होने से बारिश में जलभराव
वार्ड 27 में नाले की सफाई नहीं होने से बारिश में जलभराव

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू के सबसे बड़े गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल वाले शहर के वार्ड नंबर 27 में गलियों की बदतर हालत लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है। यहां बना पार्क काफी समय से सरकारी अनदेखी का शिकार है। इलाके से गुजरने वाले नाले की सफाई नहीं होने से बरसात में जलभराव का खतरा रहता है। गर्मी में मलेरिया, डेंगू फैलने की आशंका रहती है।

loksabha election banner

शहर का अति महत्वपूर्ण वार्ड होने के बावजूद यहां नगर निगम समेत दूसरे विभाग ध्यान नहीं दे रहे। नतीजतन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। राजनीतिक रसूख वाले लोग भी वार्ड में मनचाहे तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। हाल ही में यहां एक मुख्य सड़क पर तारकोल डालने के बजाय टाइल्स डाल दी गई। गलियों की मरम्मत तक नहीं हुई। बिजली की अघोषित कटौती के अलावा सरकारी राशन की आपूर्ति भी प्रभावित रहती है।

यहां जेके बैंक के पास बना म्यूनिसिपल पार्क महीनों से बदहाल है। रखरखाव न होने से यहां गंदगी के ढेर लगे हैं। स्थानीय निवासी विधायक से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट चुके लेकिन कोई परवाह नहीं कर रहा।

------

यह हैं विशेषताएं

-जम्मू संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल जीएमसी इसी वार्ड में है।

-वार्ड में दो हायर सेकेंडरी स्कूल हैं

-वार्ड में एक मिडिल स्कूल भी है।

-बख्शी नगर में गीता मंदिर है।

-गुढ़ा में राम मंदिर शोभा बढ़ा रहा है।

-बाबा लाल जी का मंदिर भी वार्ड की अहमियत बढ़ाता है।

-पीएचई का पंपिंग स्टेशन है।

-------

यह हैं प्रमुख समस्याएं

-म्यूनिसिपल पार्क की खस्ताहालत

-वार्ड के विभिन्न मुहल्लों की टूटी गलियां

-विभागीय तालमेल के अभाव में खोदाई

-नाले की सफाई नहीं होना

-नालियों की मरम्मत नहीं किया जाना

-अघोषित बिजली कटौती

-प्रभावित होती जलापूर्ति

-------

क्या कहते हैं लोग

'वार्ड के कुछ मुहल्लों में गलियों की हालत बहुत खराब हैं। इन्हें ठीक करवाया जाना चाहिए। अफसोस है कि मुख्य सड़कों पर टाइलें डाली जा रही हैं। गलियों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।'

-केदार नाथ गुप्ता

'म्यूनिसिपल पार्क इतना अच्छा हुआ करता था। इसे विकसित करने के बजाय बदहाल कर दिया गया। अब यह गंदगी के ढेर में बदलने लगा है। जल्द इसे ठीक करवाया जाना चाहिए। राजनीति नहीं काम हो।'

-राज कुमार गुप्ता

'सरकारी अनदेखी के चलते वार्ड में विकास की गति कम हो गई है। गलियों, नालियों के निर्माण रुक गए हैं। साफ-सफाई के लिए भी पर्याप्त प्रबंध नहीं हैं। क्षेत्र के विधायक को ध्यान देना चाहिए।'

-जगत सिंह

'जनसमस्याओं के निवारण को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। विधायक को चाहिए कि वह संबंधित विभागों को निर्देश दें ताकि वार्ड में विकास कार्य शुरू हों। लोगों को यहां काफी समस्याएं हो रही हैं। वार्ड पिछड़ने लगा है।'

-शाम गुप्ता

------

'वार्ड में काफी विकास कार्य करवाए गए। सरकार से बार-बार मसलों को उठाकर उनका समाधान करवाया जाता है। गलियों, नालियों की दिक्कतें बढ़ी हैं। मंत्रियों, विधायकों को भी ध्यान देना चाहिए।'

-सुरेंद्र सिंह शिंगारी, पूर्व कॉरपोरेटर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.