Move to Jagran APP

स्वास्थ्य विभाग में 103 डाक्टरों के तबादले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य विभाग में मंगलवार को व्यापक स्तर पर तबादले हुए। सरकार ने सात अलग-अलग

By Edited By: Published: Wed, 01 Apr 2015 07:07 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2015 07:07 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग में 103 डाक्टरों के तबादले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य विभाग में मंगलवार को व्यापक स्तर पर तबादले हुए। सरकार ने सात अलग-अलग आदेश जारी कर 103 डॉक्टरों को इधर से उधर किया।

loksabha election banner

आदेश के अनुसार, डॉ. संजीव शर्मा को अखनूर से जिला अस्पताल डोडा, डॉ. मोहन कुमार अत्री को सुंदरबनी से एसडीएच अखनूर, डॉ. राकेश गुप्ता को गांधीनगर अस्पताल से जिला अस्पताल कठुआ, डॉ. रवींद्र सिंह को किश्तवाड़ से गांधीनगर अस्पताल में तबादला किया गया। इसके अलावा डॉ. अनिल गुप्ता को एमजीएच कठुआ, डॉ. अजय मिस्री को जिला अस्पताल भद्रवाह, डॉ. राजेंद्र कुमार को जिला अस्पताल रियासी और डॉ. गगन गोपाल बाली को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में तैनात किया गया है।

एक अन्य आदेश में डॉ. रेनू सुधा को रियासी से गांधीनगर, डॉ. ऊषा भाउ को सौआंजना से अखनूर, डॉ. चंद्रशेखर को अखनूर से रामबन, डॉ. सुनील रैना को गांधीनगर, डॉ. नरेश खजूरिया को सीएचसी आरएस पुरा, डॉ. अनिल मेहता को जिला अस्पताल रियासी, डॉ. रेनू गुप्ता को जिाल अस्पताल सांबा, डॉ. शब्बीर अहमद को एसडीएच सुंदरबनी, डॉ. वीना चिब को सीएचसी सौआंजना, डॉ. सविता आमला एसडीएच रामनगर, डॉ. शहनाज भट्टी को जिला अस्पताल राजौरी, डॉ. शबनम लैला को जिला अस्पताल डोडा में भेजा गया है। इसके अलावा डॉ. वर्षा कोतवाल को सरवाल, डॉ. रेनू मन्हास को सरवाल, डॉ. रूपाली बख्शी को एसडीएच अखनूर, डॉ. अंजना कौल को सीएचसी हीरानगर, डॉ. संयोगिता को गांधीनगर, डॅा. शफीका बानो को किश्तवाड़, डॉ. पूजा गुप्ता को ऊधमपुर, डॉ. रजनी गुप्ता को गांधीनगर व डॉ. नीरू गुप्ता को पुंछ में तैनात किया है।

अन्य आदेश में डॉ. विक्रम गुप्ता को अखनूर, डॉ. राकेश रोशन को द्रहाल, डॉ. मुहम्मद रफीक अंजूम को सौआंजना, डॉ. संजीव गुप्ता को राजौरी, डॉ. एमके कौल को विजयपुर, डॉ. महेश चंद्र गुप्ता को किश्तवाड़, डॉ. जावेद इकबाल गिरी को गांधीनगर, डॉ. कुलरतन सांगरा को चिनैनी, डॉ. फरमान उल्ला को सुंदरबनी, डॉ. आरएस मन्हास को डोडा, डॉ. अश्रि्वनी कुमार को रामगढ़, डॉ. अब्दुल शब्बीर को हीरानगर, डॉ. केवल को भद्रवाह, डॉ. अर्जुन सिंह को ऊधमपुर, डॉ. वीरेंद्र ंिसह को कटड़ा और डॉ. पंकज गुप्ता को आरएस पुरा में तैनात किया गया है।

वहीं डॉ. संजीव भारती को कठुआ, डॉ. समीर पाधा को रियासी, डॉ. धर्मवीर सिंह को राजौरी, डॉ. जेपी शर्मा को ऊधमपुर, डॉ. पवन कुमार को सौआंजना, डॉ. सुशान धर को विजयपुर, डॉ. अरुण अरोड़ा को बसोहली, डॉ. लौगी भान को गांधीनगर, डॉ. लियाकत अली को सरवाल, डॉ. अंजना राठौड़ को चिनैनी, डॉ. प्रकाश अत्री को सरवाल, डॉ. सुनील कियालू को हीरानगर लगाया गया है।

डॉ. विजय सभ्रवाल को किश्तवाड़, डॉ. नीरज महाजन को बसोहली, डॉ. सुशील शर्मा विजयपुर, डॉ. ओपी थापा को ऊधमपुर, डॉ. शैलेंद्र कुमार को कठुआ, डॉ. सलाम को पुलिस अस्पताल जम्मू, डॉ. राकेश शर्मा को कठुआ, डॉ. पवित्र सिंह को सरवाल, डॉ. विक्रांत शर्मा को बिश्नाह लगाया है। इसी तरह डॉ. गिरधारी लाल मन्हास को गंदोह, डॉ. सुनीता केसर को बिश्नाह, डॉ. रवि परिहार को सरवाल, डॉ. सुधाकर शर्मा को राजौरी लगाया गया है।

एक अन्य आदेश में डॉ. राकेश रैना को गांधीनगर, डॉ. देवेंद्र रैना को सांबा, डा. अरुण महाजन को पुलिस अस्पताल जम्मू, डॉ. इंद्रजीत सिंह को सौआंजना, डॉ. राम स्वरूप को गांधीनगर, डॉ. ओमकार भगत को ऊधमपुर, डॉ. सुधीर धर को विजयपुर, डॉ. सतीश योगराज को बिश्नाह, डॉ. उत्तम कुमार को रियासी, डॉ. पिशोरी लाल को सरवाल और डा. मशकुर अहमद को कटड़ा में तैनात किया है।

----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.