Move to Jagran APP

आज बन सकते हैं कई नए कीर्तिमान

राज्य ब्यूरो, जम्मू। विधानसभा चुनाव के मंगलवार को जब नतीजे घोषित होंगे तो कई नए कीर्तिमान भी बन सकते

By Edited By: Published: Tue, 23 Dec 2014 05:48 AM (IST)Updated: Tue, 23 Dec 2014 03:03 AM (IST)
आज बन सकते हैं कई नए कीर्तिमान

राज्य ब्यूरो, जम्मू। विधानसभा चुनाव के मंगलवार को जब नतीजे घोषित होंगे तो कई नए कीर्तिमान भी बन सकते हैं। वित्ता मंत्री अब्दुल रहीम राथर जहां लगातार सातवीं बार जीतने का कीर्तिमान बना सकते हैं, वहीं 27 उम्मीदवार इस बार हैट्रिक बना सकते हैं जो कि स्वयं एक रिकॉर्ड है।

loksabha election banner

चुनाव नतीजों में बीरवाह व सोनवार से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्रों के बाद चरार-ए-शरीफ पर सबकी नजरें होंगी। इस सीट पर वित्ता मंत्री अब्दुल रहीम राथर लगातार छह बार चुनाव जीत चुके हैं। अगर इस बार भी चुनाव जीतने में सफल हुए तो अपने ही रिकॉर्ड में सुधार करेंगे। यही नहीं, कंगन से वन मंत्री मियां अल्ताफ भी लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार जीते तो राथर के बाद पांचवीं बार लगातार चुनाव जीतने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे। यही नहीं पिछले चुनावों में हैट्रिक बनाने वाले छंब से उपमुख्यमंत्री तारा चंद, करनाह से कफील-उर-रहमान, कुपवाड़ा से मीर सैफुल्ला, ईदगाह से विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल, खनयार से ग्रामीण विकास मंत्री अली मुहम्मद सागर, कुलगाम से मा‌र्क्सवादी विधायक मुहम्मद यूसूफ राथर, बिजबेहाड़ा से अब्दुल रहमान भट गुलाबगढ़ से अब्दुल गनी मलिक, रामनगर से पैंथर्स विधायक हर्ष देव सिंह अगर जीत जाते हैं तो लगातार चौथी बार जीत दर्ज करेंगे।

यही नहीं मंगलवार को एक और रिकॉर्ड बन सकता है। इस बार 27 उम्मीदवार हैट्रिक के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें आवास मंत्री रमन भल्ला गांधीनगर से, पीएचई मंत्री अखनूर, सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री अब्दुल मजीद वानी डोडा से, राजस्व राज्य मंत्री एजाज खान गूल अरनास से, गृह राज्य मंत्री सज्जाद अहमद किचलू किश्तवाड़ से, पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर डुरु, स्वास्थ्य मंत्री ताज मोहिउद्दीन उड़ी, कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर गुलमर्ग, सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा बिलावर, स्थानीय निकाय मंत्री ¨रगजिन जोरा लेह और उच्च शिक्षा मंत्री मोहम्मद अकबर लोन सोनावरी से दो-दो बार चुनाव जीत चुके हैं।

यही नहीं, इंद्रबल से गुलाम मुहम्मद सरूरी, ऊधमपुर से बलवंत सिंह मनकोटिया, सांबा से यशपाल कुंडल, बिश्नाह से अश्रि्वनी शर्मा, कालाकोट से रछपाल, गुरेज से नजीर अहमद खान, चडूरा से जावेद मुस्तफा मीर, बडगाम से आगा सैयद रूहुल्ला, खानसाहिब से हाकिम मुहम्मद यासिन, पांपोर से जहूर अहमद, पुलवामा से मुहम्मद खलील बंड, राजपोरा से सैयद बशीर अहमद, होमशालीबुग से अब्दुल गफ्फार सोफी, देवसर से मुहम्मद सरताज मदनी और कोकरनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद भी दो-दो बार चुनाव जीत चुके हैं। अब मंगलवार को यह देखना है कि इनमें से कितने हैट्रिक बनाने में सफल रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.