Move to Jagran APP

आतिशबाजी ने लील ली लाखों की संपत्ति

दिनेश महाजन, जम्मू दिवाली की रात हुई आतिशबाजी की भेंट लाखों रुपये की संपत्ति चढ़ गई। गत वर्ष की तु

By Edited By: Published: Sat, 25 Oct 2014 06:20 PM (IST)Updated: Sat, 25 Oct 2014 06:20 PM (IST)
आतिशबाजी ने लील ली लाखों की संपत्ति

दिनेश महाजन, जम्मू

loksabha election banner

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी की भेंट लाखों रुपये की संपत्ति चढ़ गई। गत वर्ष की तुलना में इस बार जम्मू संभाग में आग की घटनाओं में वृद्धि दर्ज हुई है। रात को 21 आग की घटनाएं हुई, जिनमें 13 जम्मू जिले में घटीं। करीब 4.5 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख में हो गई।

शहर के तालाब तिल्लो इलाके में आतिशबाजी के दौरान वजीर लेन में ऑल्टो नंबर जेके02एटी-8889 आग लग गई। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसी घटना स्थल से कुछ दूरी पर आनंद नगर में तीन मंजिला मकान में आग लग गई। घर के अंदर पड़ा हजारों का सामान जल गया। इसी प्रकार नानक नगर में बिजली विभाग के स्टेशन में आतिशबाजी से आग लग गई। वहां रखे ट्रांसफार्मर व तार जल गई। रूपनगर में खुले प्लॉट में आतिशबाजी से आग भड़क गई। आग झाड़ियों में लगी और देखते ही देखते प्लॉट में पड़ा कुछ सामान जल गया। रूपनगर में ही वन विभाग की भूमि में आतिशबाजी से आग लग से वहां लगे हजारों रुपये के पेड़ जल गए। वहीं, ऊधमपुर के रामनगर, सांबा के बड़ी ब्राहृाणा, सांबा शहर, पुंछ, राजौरी में आतिशबाजी से आगजनी की एक-एक घटना हुई। किश्तवाड़ जिले में आग की दो घटनाएं हुई।

----------

4.35 लाख रुपये का हुआ नुकसान

अग्नि एवं आपात सेवा विभाग के संयुक्त निदेशक आरटी दूबे का कहना है कि मीडिया के जरिए लोगों को पटाखों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया था। आग की घटनाओं से नुकसान को कम करने के लिए विभाग ने अपनी गाड़ियों के साथ पंप सेट तैयार रखे थे। संभाग में दिवाली की रात हुई आग की घटनाओं में 72,95,000 रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन समय रहते हुई कार्यवाही से 68,60,500 रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया।

---------------------

आग लगने की घटनाओं का ब्यौरा।

वर्ष 2003 13

वर्ष 2004 19

वर्ष 2005 17

वर्ष 2006 14

वर्ष 2007 26

वर्ष 2008 14

वर्ष 2009 23

वर्ष 2010 17

वर्ष 2011 20

वर्ष 2012 14

वर्ष 2013 10

वर्ष 2014 13


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.