Move to Jagran APP

कैसा है ऑफिस का रूप रंग

ऑफिस के वेलकम लाउंज या फिर रिसेप्शन एरिया को घर के ड्राइंग व लिविंग रूम के तौर पर देखा जाता है, जहां किसी भी आगंतुक का आगमन और ऑफिस के साथ परिचय होता है।

By Edited By: Published: Fri, 23 Nov 2012 12:15 PM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2012 12:15 PM (IST)
कैसा है ऑफिस का रूप रंग

ऑफिस के वेलकम लाउंज या फिर रिसेप्शन एरिया को घर के ड्राइंग व लिविंग रूम के तौर पर देखा जाता है, जहां किसी भी आगंतुक का आगमन और ऑफिस के साथ परिचय होता है। ऐसे में इस एरिया में अच्छी सिटिंग की व्यवस्था के साथ हरा-भरा माहौल बनाया जाने लगा है। इस हिस्से के लिए लैदर सोफा की सिटिंग, ग्रीनरी के लिए बैंबू या फिर पाम प्लांट्स बेहतरीन माने जाते हैं।

loksabha election banner

काम करने की जगह यानी ऑफिस के वर्क प्लेस का माहौल ताजगी भरा हो तो ऐसे में कर्मचारियों का जहां काम में सहूलियत मिलती है वहीं परिणाम भी बेहतर आते हैं। मॉडर्न आफिसेज का ले आउट भी इसी चीज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाने लगा है। जिसमें प्लीजेंट कलर कॉम्बिनेशन के साथ बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनिंग तो की ही जाती है साथ ही ऑफिस की बिल्डिंग में प्राकृतिक प्रकाश की पूरी व्यवस्था के साथ उसे अट्रेक्टिव लुक देने के लिए ग्लास का भरपूर इस्तेमाल भी किया जाने लगा है। इसके अलावा बिजनेस डेलीगेशन और दूसरे डेलीगेट्स को ऑफिस का अच्छा माहौल इसके लिए एंट्रेंस लॉबी और वेलकम लाउंज से लेकर वर्क स्टेशन तक को खूबसूरत अंदाज में सजाया जाने लगा है।

वेलकम लाउंज

ऑफिस का वेलकम लाउंज या फिर रिसेप्शन एरिया को घर के ड्राइंग व लिविंग रूम के तौर पर देखा जाता है, जहां किसी भी आगंतुक का आगमन और ऑफिस के साथ परिचय होता है। ऐसे में इस एरिया में अच्छी सिटिंग की व्यवस्था के साथ हरा-भरा माहौल बनाया जाने लगा है। इस हिस्से के लिए लैदर सोफा की सिटिंग, ग्रीनरी के लिए बैंबू या फिर पाम प्लांट्स बेहतरीन माने जाते हैं। इसके अलावा सजावट के लिहाज से गणपति की बड़ी प्रतिमा रखने का चलन भी पिछले कुछ वर्षो में तेजी से फैला है।

वर्क स्टेशन

ऑफिस के वर्क स्टेशन पर आम तौर पर रफ ऐंड टफ फर्नीचरों का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे मौजूदा वक्त में में मॉडर्न व मॉड्यूलर फर्नीचर ज्यादा चलन में हैं। मॉडर्न फर्नीचर की खासियत यह है कि ऐसे फर्नीचर छोटी-छोटी यूनिट में उपलब्ध हैं। इनका रखरखाव भी आसान होता है। ऑफिस में यदि स्पेस कम हो तो मल्टीपरपज फर्नीचर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जगह व उपयोग के मुताबिक एल, आयताकार, कार्विग शेप के फर्नीचर रखे जा सकते हैं। ऑफिस स्टाफ के लिए जहां लैमिनेटिड फर्निचर का इस्तेमाल पिछले दिनों में बढ़ा है तो वहीं डायरेक्टर्स के रूम में पॉलिश्ड व एक्सक्लूसिव फर्नीचर से रिच लुक दिया जा सकता है। ऐसे रूम की वॉल पर यदि वुडन वर्क कराया जाए तो इससे भी रिच लुक आता है।

पार्टीशन व ओपन स्पेस

ऑफिस का स्पेस बड़ा है तो ओपन स्पेस को लेकर कोई परेशानी नहीं आती, लेकिन स्पेस यदि लिमिटेड है तो ऐसे में पार्टीशन के लिए फोल्डिंग पार्टीशन का विकल्प बेहतर रहेगा। ओपन लुक देने के लिए लो हेड पार्टिशन भी कराया जा सकता है। प्राइवेसी के साथ खुलेपन के लिए वुड विद ग्लास पार्टीशन का विकल्प भी चलन में है।

फ्लोरिंग व सीलिंग

मौजूदा दौर में प्रकाश व्यवस्था के लिए फॉल्स सीलिंग को अपनाया जा रहा है। ऐसी सीलिंग के जरिये कमरे अथवा हॉल में एयरकंडीशन व प्रकाश का प्रभाव भी बढ़ाया जा सकता है। बजट व पसंद के अनुरूप सीलिंग के विकल्प चुने जा सकता है। जबकि फ्लोरिंग के लिए सिरेमिक से लेकर वुडन टाइल्स, मारबल और विनायल फ्लोरिंग तक की बड़ी रेंज बाजार में देखी जा सकती है। हालांकि इटैलियन मार्बल के अलावा मार्बल का लुक देने वाली सिरेमिक टाइल्स का चलन भी तेजी से फैला है। सिरेमिक टाइल और मार्बल के इस्तेमाल के पीछे बड़ी वजह इनका आसानी से साफ किया जा पाना भी है। इसके अलावा स्टाइलिश होने के साथ ऐसी टाइल्स ऑफिस को रिच लुक देने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।

कलर और लाइटिंग

दीवारों पर अच्छी कलरिंग व मैटीरियल का उपयोग करके सकारात्मक व उत्साह वर्धक वातावरण उत्पन्न किया जा सकता है। कॉरपोरेट ऑफिस व एडवरटाइजिंग ऑफिसेज में रंगों के तालमेल से प्रभावकारी लुक दिया जा रहा है। हल्के रंग सदाबहार होते हैं। लेकिन थीम कलर कंपनी व प्रोडक्ट की पहचान को दर्शाने वाले होते हैं। इसके अलावा ऑफिस में प्रकाश की भी उचित व्यवस्था का होना जरूरी है। ऑफिस के लिए सफेद रोशनी सबसे उपयुक्त मानी जाती है इसके लिए मिरर ऑपटिक सीएफएल और हैलोजेन लाइट्स जैसे तमाम विकल्प मौजूद हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.