Move to Jagran APP

National Girl Child Day 2020 : मान लिया मोल, बेटी है अनमोल

National Girl Child Day 2020 हिमाचल के ऊना में बीते आठ साल में शिशु लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है पहले यहां एक हजार लड़कों पर अब लड़कियों की संख्या 875 थी जो बढ़कर 948 हो गई है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 08:09 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 08:09 AM (IST)
National Girl Child Day 2020 : मान लिया मोल, बेटी है अनमोल
National Girl Child Day 2020 : मान लिया मोल, बेटी है अनमोल

ऊना, सतीश चंदन। National Girl Child Day 2020 आखिरकार हिमाचल के ऊना जिला के लोग समझ गए  कि बेटी अनमोल होती है। आठ साल में जिले में शिशु लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है। सबसे अच्छी बात यह है कि वर्ष 2016 में जिले के माथे पर लगा  सबसे कम शिशु लिंगानुपात का दाग भी धुल गया। बेटियों की घटती संख्या के चलते देश के सौ संवेदनशील जिलों में शामिल हो चुके ऊना में शून्य से छह वर्ष आयु वर्ग के एक हजार लड़कों पर अब लड़कियों की संख्या 875 से बढ़कर 948 पहुंच गई है।

loksabha election banner

लिंगानुपात में वृद्धि 

ताजा आंकड़ों के अनुसार ऊना जिला ने लिंगानुपात में कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को पीछे छोड़ दिया है। यह लोगों की सोच में बदलाव से संभव हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के भी सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ऊना की करीब 24 पंचायतों में शिशु लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 875 लड़कियां पहुंच गया था जिसमें अब इसमें सराहनीय बढ़ोतरी हुई है।

ऊना के उपायुक्त संदीप कुमार के अनुसार सरकार आम जनता से लेकर विधायकों तक को जागरूक कर रही है। जगह-जगह  वर्कशॉप लगाई जा रही हैं। अभियान चलाए जा रहेहैं। पंजाब, हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ भी सीमावर्ती इलाकों में कन्या भ्रूण हत्या की गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार संवाद स्थापित किए जा रहे हैं। फील्ड स्टडी की जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पंचायतों में बेटियों की जन्मदर बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें काफी हद तक सफलता मिल रही है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान लाया रंग

ऊना में कम हुए लिंगानुपात पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई और जागरूकता लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऊना के गांव मवा सिंधिया में दुकानों के बाहर बेटियों के नाम के होर्डिंग्स लगाए, जबकि गांव-गांव में सफल हुई बेटियों के फोटोयुक्त बोर्ड लगाए गए। ऊना में प्रशासन ने पांच बेटियों के बोर्ड लगाए। बेटियों को लेकर उपायुक्त कार्ड भी बनाए गए, जिसमें दो बेटियों वाले परिवारों को सुविधाएं दी गईं। इसके अलावा दुकानों, शोरूम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपायुक्त कार्ड के साथ विशेष छूट दी गई।

National Girl Child Day 2020: हिमाचल की इस बेटी ने तीन बार हासिल किया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.