Move to Jagran APP

76 स्वयंसेवी लेंगे गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मंदली (ऊना) : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में राज्यस्तरीय एनएसएस शिविर के अंतिम द

By Edited By: Published: Thu, 26 Nov 2015 01:02 AM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2015 01:02 AM (IST)
76 स्वयंसेवी लेंगे गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मंदली (ऊना) : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में राज्यस्तरीय एनएसएस शिविर के अंतिम दिन 76 स्वयंसेवियों का चयन गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया। यह शिविर अर्की में 11 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें गणतंत्र दिवस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्वयंसेवियों का चयन किया जाएगा।

loksabha election banner

बुधवार को आयोजित समापन समारोह में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के निदेशक कैप्टन सुभाष शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने स्वयंसेवियों से अपील की कि वे एनएसएस को अपने जीवन में अपनाएं।

शिविर प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि एनएसएस सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश ने डीपी अशोक कुमार, अधीक्षक पवन ठाकुर व रूप शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया। शिविर में प्रदेश के छह जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर के 182 स्कूलों के करीब 400 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस दौरान हर दिन अलग-अलग गतिविधियां करवाई गई। बौद्धिक सत्र के दौरान वक्ताओं ने चरित्र व नेतृत्व निर्माण के संबंध में जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन में राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त राज्य समन्वयक दलीप ठाकुर, ¨प्रसिपल मुलख राज शर्मा, राममूíत लट्ठ, केएल शर्मा और सोमपाल धीमान, दौलतपुर कॉलेज के प्रो. राजकुमार, मास्टर ट्रेनर धर्मप्रकाश, राजकुमार, डीआर भट्टी, एसआर रावत, मुकेश कुमार, नसीब ¨सह, राजीव धीमान, मीना चरक, पवना शर्मा व अर्चना बस्सी, शिविर संयोजक मंदली स्कूल के प्रधानाचार्य अजय ठाकुर समेत अशोक धीमान, पवन ठाकुर, आरसी शर्मा, अशोक हांडा, अजय कुमार व रमेश सोनी की विशेष भूमिका रही।

इन स्वयंसेवियों का हुआ चयन

आदर्श भंडारी हीरा नगर, अभिषेक शर्मा विकास नगर, विकेश नघेटा, पवन देव कफोटा, संजय ठाकुर अंबोआ, विकास कुमार महारल, साहिल परागपुर, रेषभ चौधरी लठियाणी, अभिमन्यु अवस्थी दभोटा, हर¨हद्र ¨सह ऊना, इशान ¨सह डटवालिया बिझड़ी, करण ¨सह खरूनी, तरुण शर्मा झगड़ियाणी, हनीष बद्दी, करण ¨सह जसवाल सलोह, जगमोहन नालागढ़, अरुण कुमार धर्मशाल महंता, प्रभजीत ¨सह बसदेहड़ा, अनुज कुमार अम्बेहड़ा, राम गोपाल पट्टा महलोग, अर्जुन कुमार छाछी, करण टाक डीएवी ऊना, अविनाश कथोग, नारायण ठठल, मोहित कुमार बाथू टिप्परी, जितेंद्र ¨सह नालागढ़, गुर¨वद्र ¨सह ऊना, गौरव बन्याल गियारग्रां, विवेक कुमार वाणी, मनीष कुमार बिरभगेहड़ा, अभिषेक कपिल बरठीं, विवेक धीमान मंदली, सुमित कुमार पठानिया बदोली कोहला, अभय कुमार अम्बोटा, मनजीत ¨सह मुबारिकपुर, विकास ठाकुर जोल सप्पड़, दे¨वद्र ¨सह वरुणा, अतुल कुमार गलोड़, अनीता कुमार सुजानपुर टीहरा, मन्नत ठाकुर बंजाल, मनी कुमारी ऊना, सपना छाछी, रुचि बिरभगेहड़ा, सुमन अम्बोआ, निधि नादौन रुचि वालिया धनेटा, प्रवीण कुमारी पंजाबर, काजल शर्मा गियाराग्रां, गीता कौशल बाथू टिप्परी, मीना देवी सोलधा, ऋधु शर्मा डीएवी ऊना, विशाखा बिझड़ी, ज्योति देवी रपोहमिस्त्रां, मोनिका देवी दुलैहड़, संजना देवी नंगल जरियाला, मीरा देवी सौर, शिवानी भगवाड़, इंद्रजीत कौर सवाहण, मनीषा बढेहड़ा राजपूतां, पूजा देवी ललड़ी, ज्योति बाला गलोड़, कंचन बाला संतोषगढ़, सिमरनप्रीत कौर शिवपुर, ऋतु बद्दी, कनुप्रिया गारली, सारिका कांगड़, शिवाना शर्मा हीरानगर, रीना धर्मपुर, अनुराधा कुमारी झंडूता, राज¨वद्र कौर संतोषगढ़, सपना देवी चबूतरा, शैलजा शर्मा महारल, शिवानी ¨चतपूर्णी, कामनी शर्मा नालटी, रजनी बाला ताल व दीक्षा शर्मा लोअर हरेटा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.