Move to Jagran APP

मिट्टी तेल की बिक्री दरें निर्धारित

जागरण संवाददाता, ऊना : जिलाधीश ऊना ने अधिसूचना जारी करते हुए जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में मिट्टी

By Edited By: Published: Fri, 28 Aug 2015 02:07 AM (IST)Updated: Fri, 28 Aug 2015 02:07 AM (IST)
मिट्टी तेल की बिक्री दरें निर्धारित

जागरण संवाददाता, ऊना : जिलाधीश ऊना ने अधिसूचना जारी करते हुए जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में मिट्टी के तेल की बिक्री की थोक व परचून दरें निर्धारित कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार जिला के विभिन्न स्थानों में मिट्टी तेल की थोक बिक्री की कीमत 15088.52 रुपये प्रति किलोलीटर से 15695.25 रुपये प्रति किलोलीटर तथा परचून में प्रति लीटर 15.38 रुपये से लेकर 16.09 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है।

loksabha election banner

ऊना शहरी क्षेत्र में मिट्टी तेल थोक बिक्री दर 15088.52 रुपये प्रति किलोलीटर जबकि परचून 15.38 रुपये प्रति लीटर, जबकि साथ लगते क्षेत्र भड़ोलियां खुर्द, रक्कड़ कॉलोनी, मलाहत, जनकौर, अजनोली, कोटला खुर्द, कुठार खुर्द, समूहकलां व बसोली में परचून बिक्री 15.54 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है। इसी तरह मैहतपुर, बसदेहड़ा व संतोषगढ़ में थोक बिक्री 15240.24 व परचून 15.54 रुपये, रायपुर सहौड़ा, चढ़तगढ़, सासन, बडेहड़, भड़ोलियां, झंबर, कुरयाला, छेत्रां, देहलां, टक्का, नंगल सलांगड़ी, सलोह, जेजो मोड़, भदसाली, पंडोगा, हरोली, ईसपुर, सैंसोवाल, धर्मपुर, ढिलवां, दियाड़ा, धुसाड़ा, हंबोली, थानाकलां, बड़ूही, बौल व चंगर में थोक बिक्री दर 15240.24 रुपये प्रति किली तथा परचून 15.64 रुपये प्रति लीटर, छरपुर ढाडा, माजरा, विनेवाल, सनोली, अजौली, नंगलकलां, पालकवाह, कर्मपुरा, बाथू, बाथड़ी, ललड़ी, भदौड़ी, गुगलैहड़, कियोरी, कुठेड़ा जसवां, मावा ¨सधियां, टटेहड़ा, ओयल, ठठल, नंदपुर, बेहड़ जसवां, टकारला, चुरड़ू, भरमौती, भलेटी, चौकीमन्यार, हंडोला व धुंधला में थोक बिक्री दर 15391.89 रुपये प्रति लीटर तथा परचून 15.79 निर्धारित की गई है।

इसी तरह गोंदपुर बूहला व जयचंद, ¨सगा, हीरथड़ा, छेत्रा, कुंगड़त, कोठारबीत, पोलियां, बीटन, पूबोवाल, ठाकरां, बदोह, अंबोटा, सघनई, दियोली, खडड, भंजाल, कुनेरन, अंब, अंदोरा, चकसराय, रिपोह मिसरां, नैहरी, जवार, मैड़ी, अलोह, मुबारिकपुर, अंबटिल्ला, सूरी, कुठेड़ा खैरला, टकोली, सोहारी, अंबेहड़ा, लठियाणी, रायपुर मैदान, मलांगढ़ व बुडवार में मिट्टी तेल थोक बिक्री दर 15551.60 रुपये प्रति किलो लीटर तथा परचून 15.95 रुपये प्रति लीटर, जबकि गगरेट में थोक बिक्री दर 15551.60 रुपये प्रति ली. तथा परचून 15.85 रुपये प्रति लीटर, दौलतपुर चौक में थोक बिक्री दर 15695.25 रुपये प्रति कि.ली. तथा परचून 15.99 रुपये प्रति लीटर, घनारी, नंगल जरियाला, अंबोटा, मावा कोहलां, नकड़ोह, पिरथीपुर, डंगोह, मरवाड़ी, कैलाशनगर, गोंदपुर बनेहड़ा, जोह, अमलैहड़, भरवाईं, लोहारा, टकोली, नारी, ¨चतपुर्णी, धर्मशाल महंता, ¨गडपुर, घंघरेट, ¨भडला, चमैड़ी, चौरी, प्रोहियां व कोडरा में थोक बिक्री मूल्य 15695.25 रुपये प्रति कि.ली. तथा परचून 16.09 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार सभी थोक व परचून मिट्टी तेल विक्रेताओं को अधिनियम के तहत समय-समय पर जारी हिदायतों का अनुसरण करना आवश्यक है। इसके अलावा सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय से पूर्व कोई भी विक्रेता मिट्टी तेल वितरण नहीं कर सकेगा। बिक्रेता को राशनकार्ड अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दस्तावेज दिखाने पर ही निर्धारित मात्रा में तेल बिक्री करनी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.