Move to Jagran APP

हिमाचल भाजपा में होगा नई ऊर्जा का संचार : नड्डा

जागरण संवाददाता, ऊना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशि

By Edited By: Published: Sat, 01 Aug 2015 08:57 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2015 08:57 PM (IST)
हिमाचल भाजपा में होगा नई ऊर्जा का संचार : नड्डा

जागरण संवाददाता, ऊना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर से हिमाचल भाजपा में नई ऊर्जा का संचार होगा। हिमाचल भाजपा सक्रियता के साथ बेहतर कार्य कर रही है। पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भाजपा प्रदेश की जनता को साथ लेकर मजबूती से काम करेगी और प्रदेश में सत्ता में आएगी। प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को ऊना में कहा कि केंद्र की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। इस शिविर के बाद से यह कार्य और मजबूती के साथ होगा। शनिवार सुबह करीब पौने 11 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ऊना पहुंचे। बारिश की बौछारों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नड्डा का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने नड्डा के साथ पहुंचे सांसद वीरेंद्र कश्यप व सांसद रामस्वरूप का भी स्वागत किया। केंद्र में मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा के पहली बार ऊना पहुंचने पर कार्यकर्ता खासे जोश में दिखे।

loksabha election banner

इस दौरान विधायक वीरेंद्र कंवर, जिलाध्यक्ष बलवीर बग्गा, सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, रमेश भड़ौलिया, सुमित शर्मा, सुरजीत सैनी, तिलकराज सैनी, सागर दत्त भारद्वाज, अविनाश मैनन, अवतार घुग्गी, स्वर्णी देवी, समता देवी, उíमला देवी, सुदेश कुमारी, कमल किशोर, जगदेव जग्गा, कमला देवी, हरीश शर्मा, नवदीप ¨टकू, पवन कपिला, विनोद पुरी, सुख¨वद्र काला, जितेंद्र, विनय आंगरा, सुरेंद्र मोहन भारद्वाज, गगन ओहरी, राकेश ठाकुर, नवीन पुरी, पुनीत मैहन, मोहित बेदी, अभिनव शर्मा, कृष्ण गोपाल, बलराम बबलू, मुनीष शर्मा, अशोक ठाकुर, हरमेल प्रभाकर, राजेश, दिनेश, वीरेंद्र कौशल, अमरीक ढिल्लो, हरवंस ¨सह, सतवीर बिट्टू, विशाल द्विवेदी, राहुल भारद्वाज, र¨वद्र शर्मा, अशोक कपिल, हरी ¨सह ठाकुर, डॉ. गुरदियाल, पवन बीटन सहित अन्य उपस्थित रहे।

डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भरी हाजिरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा चाहे पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ऊना पहुंचे थे, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला ऊना का पूरा प्रशासनिक अमला उनके स्वागत के लिए विश्राम गृह पहुंचा था। ऊना पहुंचते ही सबसे पहले उपायुक्त अभिषेक जैन ने जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम राजेश मारिया, एसपी अनुपम शर्मा, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर, एसडीएम बंगाणा मनोहर लाल यादव, एसडीएम ऊना विशाल शर्मा, डीएसपी कुल¨वद्र ¨सह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.