Move to Jagran APP

खड्ड में बनेगा फुटबॉल स्टेडियम : मुकेश

By Edited By: Published: Sun, 14 Sep 2014 10:10 PM (IST)Updated: Sun, 14 Sep 2014 10:10 PM (IST)
खड्ड में बनेगा फुटबॉल स्टेडियम : मुकेश

संवाद सहयेागी ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने खड्ड में बनने वाले फुटबॉल स्टेडियम के स्थल का भी दौरा किया और कहा कि 91 लाख रुपये की लागत से यहा फुटबॉल अकादमी व स्टेडियम के निर्माण से इलाके में फुटबॉल के खेल को और बढ़ावा मिलेगा। इस स्टेडियम के लिए 41 लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है और अगले माह के पहले पखवाड़े में यहा पैवेलियन के निर्माण के लिए टेडर खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने खड्ड को बिजली सब डिवीजन का तोहफा देकर इलाकावासियों की माग पूरी कर दी है। साथ ही इस नई सब डिवीजन के लिए एक एसडीओ, तीन कनिष्ठ अभियंताओं, वरिष्ठ सहायकों, लिपिकों और लाईनमैनों सहित विभिन्न श्रेणियों के 44 पद भी मंजूर किए है। नगनोली पंचायत को हरोली थाने से संबद्ध करके पंडोगा चौकी के तहत लाया गया है। इस बारे भी इस पंचायत के वाशिदे लंबे समय से माग कर रहे थे।

loksabha election banner

उद्योग मंत्री ने ईसपुर में उप तहसील के भवन के निर्माण के लिए चिह्नित साइट भी देखी। उन्होंने ईसपुर में ही स्वास्थय उपकेन्द्र व आयुर्वेदिक अस्पताल की निर्माणाधीन चारदीवारी के कार्य का भी निरीक्षण किया और इसको ऊंचा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उद्योग मंत्री ने कागढ़ में जलाशय के सुंदरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अजौली- लालूवाल सड़क के निर्माण कार्य को भी देखा। उद्योग मंत्री ने ऊना परिधि गृह व टाहलीवाल विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनीं। अधिकाश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और बाकी शिकायतें त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल में आईपीएच विभाग के विश्राम गृह का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए 45 लाख की राशि प्राप्त हो गई है। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला काग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, दर्शना देवी व अमनदीप मोनी, हरोली ब्लॉक महिला काग्रेस की अध्यक्ष मधु धीमान, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, बीडीसी सदस्य सतनाम भाटिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, एक्सईएन लोक निर्माण जीएस राणा आदि मौजूद रहे।

विकास कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में विकास कायरें की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से इन कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काग्रेस शासन में ऊना जिला को अरबों रुपये की विकास योजनाएं मिली है। इनका प्रभावी क्रियान्वयन करके जिला की तस्वीर बदली जा सकती है। इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन व एसई आइपीएच एनके त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.