Move to Jagran APP

तीन माह में साढ़े तीन हजार मरीजों को पहुंचाया अस्पताल

संवाद सहयोगी, सोलन : केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई 108 एंबुलेंस योजना लोगों को नया जीवन देने वाल

By Edited By: Published: Fri, 22 May 2015 05:46 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2015 05:46 PM (IST)
तीन माह में साढ़े तीन हजार मरीजों को पहुंचाया अस्पताल

संवाद सहयोगी, सोलन : केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई 108 एंबुलेंस योजना लोगों को नया जीवन देने वाली साबित हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य रोगियों को समय पर अस्पताल में पहुंचा कर उन्हें कई बार मौत के मुंह से बचाकर भी लाई है। यह बात शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित 108 आपातकाल सेवा की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में जीवीके आपातकालीन सेवा की एंबुलेंस रोगियों को 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी, 2015 से 31 मार्च तक कुल 3,477 रोगियों को 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से 3,372 को मेडिकल चिकित्सा, 88 पुलिस सहायता तथा 17 कालें आगजनी से संबंधित सहायता के लिए प्राप्त हुई।

loksabha election banner

नेगी ने कहा कि सोलन जिला में 297 मामले आरटीए , 875 मामले प्रसूति से संबंधित, 162 मामले हृदय रोग से संबंधित, 46 मामले प्वाइजनिंग के और 11 मामले जानवरों के काटने के समय पर अस्पताल पहुंचाए हैं। इसके अलावा 12 मधुमेह, 238 नॉन व्हीकुलर, 624 एक्यूट एबडोनम 863 अन्य रोगियों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान कुल 3,477 आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें जनवरी में 1119, फरवरी में 1105 तथा मार्च में 1253 आपातकालीन कॉल रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्राप्त हुई थी। इस अवधि में 32 प्रसव एंबुलेंस सेवा में सुरक्षित हुए। 108 के जिला प्रभारी मुश्ताक अहमद ने कहा कि सोलन जिला के बद्दी व परवाणू के लिए दो नई आइएफटी एंबुलेंस सेवाएं दी गई है। इससे जिले में108 एंबुलेंस की कुल संख्या 16 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान बद्दी व नालागढ़ के झुग्गी-झोंपड़ियों वाले क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित गुप्ता, एमएस डॉ. राजन, जिला अग्निशमन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.