Move to Jagran APP

बस खाई में गिरी, 28 की मौत

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : शिमला जिला के रामपुर में खनेरी के निकट एक निजी बस पट्टा टूटने से अनियंत

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST)
बस खाई में गिरी, 28 की मौत
बस खाई में गिरी, 28 की मौत

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : शिमला जिला के रामपुर में खनेरी के निकट एक निजी बस पट्टा टूटने से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस कारण 28 यात्रियों की मौत हो गई जिनमें 18 पुरुष, नौ महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। हादसे में चालक, परिचालक सहित आठ यात्री घायल हुए हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha election banner

किन्नौर फेडरेशन (किनफेड) की बस (एचपी 25-0335) वीरवार को रिकांगपिओ से नौणी (सोलन) जा रही थी जिसमें 34 यात्री सवार थे। सुबह करीब नौ बजे रामपुर में महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी से एक किलोमीटर दूर बस करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग के कर्मी, आसपास के क्षेत्र से आइटीबीपी, सीआइएसएफ के जवानों, गृहरक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के अलावा सेना के जवान एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आटटीबीपी बोंडा सराहन से वीर भक्त नेगी 50 जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। सुन्नी से एनडीआरएफ की टीम भी रामपुर के लिए भेजी गई। जवानों व स्थानीय लोगों ने श्रृंखला बनाकर स्ट्रेचर की मदद से घायलों व शवों को खाई से निकाल सड़क तक पहुंचाया। सेना की ओर से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई थी। सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड द्वारा पीड़ितों के परिजनों को शव ले जाने के लिए पिकअप गाड़िया व ट्रक उपलब्ध करवाए गए। रामपुर व आसपास के क्षेत्र से भी सैकड़ों लोग दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए आए। हालांकि राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि बस के परखच्चे उड़ गए थे व खाई में उतरना जोखिम भरा था। बस चकनाचूर होकर सतलुज नदी के किनारे पहुंच गई थी। चार घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही बस में सवार यात्रियों के परिजन मौके पर पहुंचे। रामपुर प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों व घायलों को दस-दस हजार रुपये राहत राशि दी गई। किनफेड के चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी ने मृतकों के परिजनों व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये राहत राशि दी। शिमला के उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को 19 शव सौंपे जा चुके हैं जबकि शवगृह में नौ शव रखे गए हैं। रोटरी क्लब ने पीडि़तों के परिजनों को भोजन व अन्य सहायता की व्यवस्था की। वहीं, रामपुर में दुकानदारों ने शोक स्वरूप दुकानें बंद रखीं।

बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब हादसा हुआ तो बस से बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही थीं। यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाजें घाटी में गूंज रही थीं।

चालक बोला, तेज नहीं थी स्पीड

महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में उपचाराधीन चालक जगदीश ने बताया कि कमानी का दूसरा पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई। बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी।

हादसे में मारे गए लोग

रीता देवी (32) पत्नी कंवर सिंह दादरा थैली चक्टी, जितेंद्र कुमार (32) पुत्र नेत्र चंद निवासी किलबा किन्नौर, कमला देवी (60) पत्‍‌नी शोभा राम निवासी कंधार निचार किन्नौर, लीला देवी (39) पत्‍‌नी सुरेश निवासी क्याओ तहसील रामपुर, शांति देवी (25) पत्‍‌नी जिंद राम निवासी बरी निचार, सोनिका (4) पुत्री शिवराम निवासी बरी निचार, निशा (37) पत्‍‌नी विक्रांत निवासी चगांव किन्नौर, लीला देवी पत्‍‌नी छे¨रग दंडूप निवासी चगांव निचार, राजीव राणा (24) पुत्र दलीप निवासी मोरसू बड़सर हमीरपुर, निखिल (26) पुत्र स्व. यत्‍‌न नोरबू निवासी रोपा किन्नौर, सेवा राम (18) निवासी शाह धारगौरा, रामकृष्ण निवासी खलखर किन्नौर, छे¨रग निवासी किन्नौर, अरविंद कुमार निवासी गरेंज निचार किन्नौर, रीना कुमारी (26) पुत्री हुक्म सिंह निवासी सुंगरा निचार, तिलक राज पुत्र अच्छरू राम निवासी बालकानी डाकघर चांदल जम्मू कश्मीर, कौशल्या (21) पत्‍‌नी गोपाल सिंह निवासी तेंगलिंग किन्नौर, सत्या पत्नी बालक राम निवासी बली बछाड़ हमीरपुर, प्रताप (42) पुत्र जयलाल निवासी खाशनी-टिक्कर रोहड़ू, रामकृष्ण (40) पुत्र रीतू राम निवासी तोंगी दलाश आनी व श्याम लाल (46) पुत्र दूधी राम निवासी दगदेर खरगा शिमला। सात मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे में घायल हुए लोग

जय गोपाल पुत्र जवाहर लाल निवासी नेहरा, बस परिचालक रामकृष्ण पुत्र भजन लाल निवासी दबलिंगी रूपी किन्नौर, मदन लाल पुत्र बिशन लाल निवासी बानी कठुआ जम्मू कश्मीर, मोहम्मद रमजान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बधाल, सुरेंद्र पुत्र चुनी लाल निवासी पलजारा बाहली, हार किट्टा पुत्र कंवर सिंह निवासी दादरा थैली चक्टी, छेवांग छे¨रग पुत्र बलबीर सिंह निवासी पूह किन्नौर व बस चालक जगदीश पुत्र माधो राम निवासी भरांजी कंडाघाट (सोलन)।

---

ट्वीट

मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में दु:खद बस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। हादसे में जो घायल हुए हैं, वो जल्द ठीक हो जाएं। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

हिमाचल से दिल दहलाने वाली खबर है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हिमाचल सरकार और स्थानीय काग्रेस इकाइयां हर संभव सहायता प्रदान करेंगी।

- राहुल गाधी, कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.