Move to Jagran APP

पढ़ाई छोड़ रहे सात फीसद बच्चे

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में सात फीसद से अधिक बच्चे नौवीं व दसवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)
पढ़ाई छोड़ रहे सात फीसद बच्चे
पढ़ाई छोड़ रहे सात फीसद बच्चे

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में सात फीसद से अधिक बच्चे नौवीं व दसवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं। राज्य में बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की दर कम होने के बजाय करीब दो प्रतिशत बढ़ी है। नौवीं व दसवीं कक्षा में ड्रॉप आउट रेट एक साल पहले 5.9 फीसद था। यह दर 2016-17 में बढ़कर 7.06 फीसद हो गई है। पांचवीं व आठवीं कक्षा में भी कई बच्चे पढ़ाई से दूरी बना रहे हैं।

loksabha election banner

अज्ञानता, गरीबी व जिम्मेदारी पढ़ाई बीच में छोड़ने की बड़ी वजह है। साथ ही बच्चे का रुझान व कक्षा में पिछड़ जाना भी कारण हैं। कई मामले ऐसे भी हैं जिनमें बच्चे स्कूल छोड़कर अन्य राज्यों में दाखिला लेने गए हैं। ऐसे मामले भी ड्रॉप आउट की गिनती में हैं और शिक्षा विभाग का मानना है कि कुछ फीसद दर इन कारणों से भी बढ़ी है। खासकर सिरमौर जिले से अधिकांश बच्चे हरियाणा व उत्तराखंड राज्य के स्कूलों में प्रवेश ले लेते हैं। ड्रॉपआउट के अलावा सरकारी स्कूलों के नए नामाकंन में भी लगातार गिरावट आ रही है। प्राथमिक से लेकर उच्च पाठशालाओं में नामांकन की दर में चार से छह फीसद कमी आई है। केवल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बच्चों का दाखिला बढ़ रहा है। निजी स्कूलों को छोड़कर भी विद्यार्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में दाखिला ले रहे हैं। इसकी वजह इन स्कूलों में पढ़ाई व संकाय और निजी स्कूलों में दसवीं में बच्चों के बेहतर परिणाम न आने पर दूसरे स्कूलों का रास्ता दिखाना भी है। अभिभावकों के पास भी बच्चे को सरकारी स्कूल में डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता है क्योंकि निजी स्कूल ऐसे विद्यार्थियों को अपने पास रखकर जमा दो कक्षा का बोर्ड परिणाम खराब नहीं करना चाहते हैं।

प्रदेश के स्कूलों में 2016-17 में ड्रॉपआउट दर

प्राइमरी 0.86 फीसद

आठवीं 0.97 फीसद

नौवीं व दसवीं 7.06 फीसद

नौवीं व दसवीं में सबसे अधिक ड्रॉपआउट

जिला ड्रॉपआउट दर

लाहुल स्पीति 17.65

किन्नौर 12.88

चंबा 12.61

सिरमौर 12.55

कुल्लू 11.28

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिला

स्कूल वर्ष 2014-15 वर्ष 2015-16 कितने फीसद कमी

प्राइमरी 338139 323387 4

अपर प्राइमरी 247455 241937 2.22

सेकेंडरी 195033 183048 6

हायर सेकेंडरी 178470 182815 2.5 (बढ़ी)

केंद्रीय व अन्य स्कूलों में बढ़ा दाखिला

स्कूल वर्ष 2014-15 वर्ष 2015-16

प्राइमरी 250572 257726

अपर प्राइमरी 122515 127710

सेकेंडरी 70478 72849

हायर सेकेंडरी 40386 43782

साक्षरता दर 82.80 फीसद

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर 82.80 फीसद है। प्रदेश में पुरुषों की 89.53 फीसद साक्षरता दर की तुलना में स्त्रियों की साक्षरता दर 75.93 फीसद है।

इन जिलों में साक्षरता दर सबसे अधिक

हमीरपुर 88.15

ऊना- 86.53

कांगड़ा- 85.67

बिलासपुर- 84.59

सोलन- 83.68

वर्ष 2011 की जनगणना के अुनसार महिलाओं की साक्षरता दर

ग्रामीण 74.62

शहरी 88.37

2011 की जनगणना अनुसार पुरुषों की साक्षरता दर

ग्रामीण 89.05

शहरी 93.42

इन जिलों में साक्षरता दर सबसे कम

चंबा 72.17

लाहुल स्पीति 76.81

सिरमौर 78.8

कुल्लू 79.4

किन्नौर 80

हिमाचल में स्कूल व कॉलेज

प्राइमरी 10738

अपर प्राइमरी 21113

सेकेंडरी 929

हायर सेकेंडरी 1719

सरकारी कॉलेज 119


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.