Move to Jagran APP

प्रशिक्षण युक्त शिक्षा की जरूरत : वीसी

By Edited By: Published: Sun, 20 Apr 2014 02:57 AM (IST)Updated: Sat, 19 Apr 2014 08:08 PM (IST)
प्रशिक्षण युक्त शिक्षा की जरूरत : वीसी

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को भारतीय कम्युनिकेशन, मल्टीमीडिया व इन्फ्रास्ट्रक्चर संघ द्वारा राज्यस्तरीय शिक्षा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विवि के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी ने कहा है कि देश केकृषि क्षेत्र को और विकसित किया जाना चाहिए। इससे उद्यमिता को बढ़ावा मिलते हुए स्वयं रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। हमारे प्राकृतिक से साधन सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं और उनका उपयोग भविष्य को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। युवाओं को इस समय बेहतर प्रशिक्षण युक्त शिक्षा की जरूरत है, जिससे वे उद्यमशीलता के इस युग में स्वयं को स्थापित कर सकें। शिक्षा के साथ कृषि क्षेत्र को इस पर संयुक्त रणनीति से व्यवहारिक बनाया जाना चाहिए।

loksabha election banner

राष्ट्रीय अध्यक्ष एनके गोयल ने कहा कि यह संघ वर्षो से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। पूर्व आइएएस अधिकारी सुनीता मुखर्जी ने बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक आबादी युवा वर्ग की है। इस समय आवश्यकता इसी युवा वर्ग की है। माइक्रोसाफ्ट ऑफ इंडिया के निदेशक योगेश कोछड़ ने युवा को तकनीकी शिक्षा के साथ नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी अपनाने पर बल दिया। एनआइईएल आइटी के अधिकारी मनीष अरोड़ा ने बताया कि संस्था प्रदेश के कई स्थानों पर युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कॉक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस मौके पर अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. सुरेश कुमार के अलावा कई अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं निदेशक भी उपस्थित थे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट बीड्ज की शिवानी अव्वल

शिमला : संघ ने सुबह के सत्र में तीन विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई। 'वैकल्पिक ऊर्जा' विषय में पहले स्थान पर सेंट बीड्ज की शिवानी ठाकुर, दूसरे स्थान पर एबीईएस गाजियाबाद का मृणाल शेखर और सीआरआइ कसौली की शिवाली राठौर तीसरे स्थान पर रही। दूसरे विषय 'निर्माण उद्योग व इलेक्ट्रानिक सिस्टम' में सेंट बीड्ज की निकिता गुप्ता प्रथम, इषिता कैथ द्वितीय तथा ऐश्वर्य खोंसला तीसरे स्थान पर रही। तीसरे विषय 'आइटी प्रापर्टी राइट' में एबीईएस गाजियाबाद का आयुष नागपाल प्रथम, विजय मेमोरियल कॉलेज का मनप्रीत दूसरे व एपीजी शिमला का हार्दिक तीसरे स्थान पर रहा। हिप्र विवि के बीबीए व बीसीए कॉलेज के निदेशक प्रो. सुरेंद्र सिंह नारटा को श्रेष्ठ आचार्य निदेशक का पुरस्कार दिया गया। सीआरआइ कसौली को अच्छे अध्यापन व शोध के लिए माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. यशवंत सिंह परमार विवि नौणी सोलन को उद्यानिकी एवं वानिकी में श्रेष्ठ विवि, सेंट बीड्ज कॉलेज को मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने, आरकेएमवी को अन्य गतिविधियों पर आधारित शैक्षणिक पाठ्यक्रम आरंभ करने, राजीव गाधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान को वोकेशनल डेवलेपमेंट पाठयक्रम आरंभ करने और राज्य के उत्कृष्टतम शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय, संजौली, शिमला-छह को स्नातक स्तर पर श्रेष्ठतम शिक्षा प्रदान करने वाले केंद्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जेपी विवि वाकनाघाट, द्रोणाचार्य कॉलेज, रैत, राजकीय फ ार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू, ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर, कुल्लू वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुल्लू और केएलडी डीएवी महाविद्यालय को भी पुरस्कृत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.