Move to Jagran APP

हिमाचलः कांता बांटेगी स्वच्छता ज्ञान, तवारकू पढ़ाएगी शराबबंदी का पाठ

अस्वच्छता व शराब के दागों को दूर करने वाली ह‍िमाचल के मंडी की दो मह‍िलाएं अब देश को भी जागरूक करेंगी।

By Munish DixitEdited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 12:15 PM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 12:31 PM (IST)
हिमाचलः कांता बांटेगी स्वच्छता ज्ञान, तवारकू पढ़ाएगी शराबबंदी का पाठ
हिमाचलः कांता बांटेगी स्वच्छता ज्ञान, तवारकू पढ़ाएगी शराबबंदी का पाठ

मंडी [जेएनएन]: कल्पना चावला, सुनीता विल्यिमस, सानिया नेहवाल या फिर सानिया मिर्जा जैसे कई नाम हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में नाम कमाया है। इन्हें आदर्श मानकर आजकल की लड़कियां अपने दम पर नाम कमाना चाहती हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दूरस्थ गांवों की दो महिलाएं हैं कांता देवी व तवारकू देवी,
जिनमें कुछ हटकर करने का जज्बा ही था कि उन्होंने आसपास के क्षेत्र के लोगों को दो भद्दे दागों (अस्वच्छता व शराब) के खिलाफ जागरूक किया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ली शपथ

इनके किए प्रयासों की सरहाना इस स्तर पर हुई कि अब वे पूरे देश को जागरूक करेंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सात व आठ मार्च को गुजरात के गांधीनगर में होने वाले 'स्वच्छ शक्ति' कार्यक्रम के लिए प्रशासन की तरफ से दोनों महिलाओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय करवा रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों से करीब छह हजार महिलाएं भाग लेंगी। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित कांता देवी कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगी। जबकि शराबबंदी के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए चर्चित तवारकू देवी शराब के खिलाफ गुर सिखाएगी।

यह भी पढ़ें: कुल्लू रंग मेला नाट्योत्सव का 27 से होगा आगाज

इसके अलावा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन व खुला शौचमुक्त अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाली मंडी जिला की ही तीन पंचायतों की महिला प्रधान भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। सराज हलके की थरजूण पंचायत की प्रधान जबना देवी जिला में सबसे कम उम्र की महिला प्रधान है। स्वच्छता के क्षेत्र में उनके प्रयास सराहनीय रहे हैं। जबकि दो अन्य के नाम अभी फाइनल नहीं हैं। ज्ञात हो कि केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने मंडी जिला प्रशासन से महिला चैंपियन के नाम मांगे थे।

यह भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि की देव ध्वनि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

कौन है कांता देवी

कांता देवी जोगेंद्रनगर उपमंडल की खद्दर पंचायत के नारी शक्ति महिला मंडल की प्रधान है। 35 सदस्यों वाले इस महिला मंडल की सभी सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं। महिला मंडल ने गांव में
स्वच्छता अभियान चलाया। हर घर में शौचालय का निर्माण, इस्तेमाल व सफाई व्यवस्था, घरों से निकलने वाले तरल व ठोस कचरे का प्रबंधन, स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालयों व पानी की टंकियों की सफाई, हर घर के बाहर पानी निकासी के लिए वाटर चैंबर, साफ व पक्के रास्ते बनवाए। सड़क व रास्तों के किनारे कूड़ादान व स्ट्रीट लाइटें लगवाईं। देखते ही देखते यह गांव आदर्श बन गया और देश के लिए एक उदाहरण पेश किया।

तवारकू देवी

उपमंडल करसोग के सवामांहूनाग पंचायत के सवामांहूनाग महिला मंडल की प्रधान तवारकू देवी ने पंचायत में शराबबंदी व मासिक धर्म के दौरान होने वाली महिलाओं की अनदेखी के खिलाफ अभियान चलाया। पंचायत में कूड़ा-कचरा एकत्र कर महिलाओं के लिए आमदनी के साधन के साथ-साथ स्वच्छता का मार्ग भी प्रशस्त किया।
तवारकू देवी के इन प्रयासों से पंचायत की महिलाओं की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी सुधरा। पुरुषों को कामधंधा न मिलने से उन्होंने शराब से मुंह फेर लिया। तवारकू देवी के इन प्रयासों पर एक डॉक्युमेंटरी भी बनाई गई है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।गत वर्ष दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यह डॉक्युमेंटरी दिखाई
गई थी।

यह भी पढ़ें: बढ़ाल में बच्चियों की माताएं सम्मानित

गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में कांता देवी व तवारकू देवी स्वच्छता व शराबबंदी अभियान पर देशभर की महिलाओं का मार्गदर्शन करेंगी।-संदीप कदम, उपायुक्त मंडी।

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.