Move to Jagran APP

परीक्षा परिणाम में अव्वल विद्यार्थी सम्मानित

धर्मशाला : दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का जमा दो का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Apr 2017 01:03 AM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2017 01:03 AM (IST)
परीक्षा परिणाम में अव्वल विद्यार्थी सम्मानित
परीक्षा परिणाम में अव्वल विद्यार्थी सम्मानित

धर्मशाला : दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का जमा दो का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य मीनाक्षी गौतम ने बताया कि विज्ञान संकाय में सभी व वाणिज्य संकाय में 18 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में नविता ने 458, अनाशी ने 440 व मोहन ने 430 अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य में तेरा सिंह ने 442, शालिनी ने 417 व अभिषेक ने 390 अंक लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मीनाक्षी गौतम, उपप्रधानाचार्य मीनू शर्मा, किरण, अदिति, नंदिनी, गौरव, मनीश, रजत, सीमा, रजत, मधु, राकेश, एसएमसी के प्रधान प्रो. पी शर्मा व प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

loksabha election banner

-----------------------

विशुद्धा स्कूल का परिणाम रहा 99 प्रतिशत

बैजनाथ : विशुद्धा पब्लिक स्कूल के निदेशक विनय किशोर ने बताया कि परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा है। विज्ञान संकाय में सम्राट कौल ने 455 अंक लेकर पहला, प्रियंका ने 441 अंक लेकर दूसरा व नेहा ने 430 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में सनकेत कटोच ने 421 अंक लेकर पहला, कशिश ने 414 अंक लेकर दूसरा व लोकेंद्र ने 393 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

---------------------

निशांत चौधरी ने झटके 455 अंक

नगरोटा बगवां : ईशान पब्लिक स्कूल समलोटी का जमा दो कक्षा का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। निशांत चौधरी ने 455 अंक लेकर प्रथम, अभिषेक ने 453 अंक लेकर दूसरा तथा शुभम चौधरी ने 448 अंक लेकर तीसरा तथा शुभम भरमौरिया ने 88 ़8 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। अमित कुमार, सौरभ चौधरी, वरुण, मयंक, आर्यन कौंडल, नेहा चौधरी, कमलेश कुमारी, सारिका, सुशील, अंकिता, ईराधर, सुनील, अमन ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। 31 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। बुधवार को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वरूप कुमार, मुख्य संरक्षक विनय चौधरी, प्रबंध निदेशक राजकुमार, उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे।

------------------------

बिनवा स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय

बैजनाथ : बिनवा स्कूल के विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने बताया कि मोनिका व मानसी ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सिमरन ने 89 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व निखिल भाटिया ने 87 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आकृति ने 85 प्रतिशत अंक लिए। विज्ञान संकाय के 50 विद्याíथयों में से 27 ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।

--------------------------

नगरोटा बगवां स्कूल के विज्ञान संकाय में 34 छात्राएं अव्वल

नगरोटा बगवां : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) नगरोटा बगवां का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। प्रिंसिपल मीना शर्मा ने बताया कि विज्ञान संकाय में आरुषि ने 92 ़4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, रितिका पठानिया ने 88 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व आंचल सैनी ने 87 ़6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में 34 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी जबकि 16 छात्राओं ने डिस्टिकशन प्राप्त की। वाणिज्य संकाय में सुनैना ने प्रथम, शिवानी द्वितीय व रिंपी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की, जबकि 13 छात्राओं ने डिस्टिकशन प्राप्त की। कला संकाय में दीक्षा ने प्रथम, प्रीती कौंडल ने दूसरा तथा सविता ने तीसरा स्थान हासिल किया। कला संकाय में 45 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी जबकि 6 छात्राओं ने डिस्टिकशन प्राप्त की। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पठियार का परिणाम भी सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य मेहर सिंह तथा प्रबंधन समिति के प्रधान प्रीतम चंद ने बच्चों को बधाई दी है।

-----------------------

कला संकाय में साक्षी ने मारी बाजी

पालमपुर : हिम पब्लिक स्कूल पाहड़ा के प्राचार्य नीलम अवस्थी ने बताया कि विज्ञान संकाय में मनीषा शर्मा ने 467 अंक लेकर प्रथम, शिवानी राणा ने 440 अंक के साथ दूसरा तथा अक्षिता शर्मा ने 436 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में पूजा देवी ने 374 अंक लेकर प्रथम, शिभाली ने 373 अंक लेकर दूसरा व अक्षिता ने 342 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में साक्षी पटियाल पहले स्थान पर रहीं।

--------------------

संसाई स्कूल में कला संकाय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण

संसाई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाई के प्राचार्य रविंद्र शर्मा ने बताया कि कला संकाय में 36 विद्याíथयों ने परीक्षा दी थी। इसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में शगुन कटोच ने 370 अंक लेकर प्रथम, वाणिज्य संकाय में प्रियंका ने 362 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार, उपप्रधान अश्वनी राणा, किरणा देवी, सुमना देवी ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

---------------------

स्मृति चौधरी ने झटके 81 प्रतिशत अंक

बैजनाथ : गुरुकुल विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कपूर ने बताया कि जमा दो विज्ञान संकाय में स्मृति चौधरी ने 81 प्रतिशत अंक लेकर पहला, महिमा शर्मा ने 80 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व कल्पना ने 76 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अतुल कपूर ने 71 प्रतिशत अंक लेकर पहला, नीतिन चौधरी ने 66 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व कंगना ने 65 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में स्वाति ने पहला, अभिषेक ने दूसरा व सोनाली वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

------------------------

470 अंक लेकर प्रिंस राणा रहे प्रथम

पालमपुर : एवीएम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पाहड़ा में जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में प्रिंस राणा ने 470 अंक लेकर पहला, शानू ने 459 अंक लेकर दूसरा, अंजली ने 453 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 25 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अन्य सभी बच्चे 65 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। प्रधानाचार्य अंकुश सूद ने अव्वल विद्यार्थियों को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.