Move to Jagran APP

सपूतों के लिए जगमगाई भावनाओं की रोशनी

अच्छे नागरिक बनना सच्ची श्रद्धांजलि : गांधी -कारगिल विजय दिवस पर दैनिक जागरण ने आयोजित किया कैंडल

By Edited By: Published: Wed, 27 Jul 2016 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 27 Jul 2016 01:00 AM (IST)
सपूतों के लिए जगमगाई भावनाओं की रोशनी

अच्छे नागरिक बनना सच्ची श्रद्धांजलि : गांधी

loksabha election banner

-कारगिल विजय दिवस पर दैनिक जागरण ने आयोजित किया कैंडल मार्च

-स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ छात्र संगठनों ने लिया भाग

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : देश की सीमाओं पर शहादत का जाम पीने वाले वीर सपूतों के साथ उनकी माताओं का देश सदैव ऋणी रहेगा। वीर शहीदों की शहादत से ही देश की जनता की आजादी कायम है और देश की जनता को वीर शहीदों के साथ-साथ उनकी माताओं का ऋणी रहना चाहिए। कारगिल विजय दिवस पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कैंडल मार्च में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमे सदैव शहीदों की शहादत पर गर्व महसूस करना चाहिए और हमे भी एक अच्छे नागरिक होने के साथ छोटे-छोटे त्याग कर देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित बनाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए यही शहीदों की शहादत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे नई पीढ़ी को भी वीर सपूतों के प्रति गर्व महसूस होने के साथ-साथ उनमें भी देश की रक्षा के प्रति नई सोच उत्पन्न होगी।

इससे पूर्व राज्य शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष कै. जय गणेश ने इस आयोजन में स्वयंसेवी संस्थाओं व छात्र संगठनों के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में 527 वीर सुपूत शहीद हुए थे और प्रदेशभर में 52 शहीद हुए हैं। दैनिक जागरण के वरिष्ठ समाचार संपादक नवनीत शर्मा ने इस आयोजन के मर्म को साझा किया। दैनिक जागरण के महाप्रबंधक रणदीप सिंह, ब्रांड मैनेजर अरविंद शर्मा व प्रसार प्रबंधक सोनू कुमार ाी मौजूद रहे। इससे पूर्व कचहरी अड्डा स्थित श्री हनुमान मंदिर से कैंडल मार्च शुरू हुआ शहीद स्मारक में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई।

इन्होंने भाग लिया

-रोटरी क्लब सेंट्रल धर्मशाला के अध्यक्ष संजीव बहल, सचिव राजन शर्मा, सदस्यों में प्रदीप कटोच, वाईपी मनकोटिया, अजय राणा, सुरेश कुमार धीमान पप्पी, शैलेंद्र मेहता।

-इनरव्हील सेंट्रल के अध्यक्ष सविता बहल, सदस्य नीलम कटोच, नमिता शर्मा और मीनू मेहता।

-रोटरी क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, अश्वनी शर्मा सचिव, विजय शर्मा, वीरेंद्र परमार, युगल डोगरा, यशपाल सभ्रवाल, अश्वनी कौल, अरूण पूरी, विजय सिंह जयकारिया, ई एसी महाजन, ई. केआर सिंह, डीके अरोड़ा, राजेंद्र रस्तोगी शामिल रहे।

-इनरव्हील क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष सरोज पूरी प्रधान, रितु कुटलेहडिया सचिव, रंजू रस्तोगी पूर्व प्रधान सहित वीना वर्मा शामिल रहे।

-लायंस क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष राम गोपाल, सचिव महिंद्र सिंह धीमान, एडवोकेट एलपी सूदन, प्राचार्य आरसी कटोच प्रोजेक्ट निदेशक, एसएस बैंस, पूर्व प्राचार्य आरपी चोपड़ा और एससी धीमान शामिल रहे। वहीं जन चेतना के अध्यक्ष सरदार डा. हरपाल सिंह, पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी रजनेश शर्मा, हिमाचल नेचर केयर एंड योगा ट्रेनिंग सेंटर एवं अस्पताल के अध्यक्ष रत्‍‌न चंद धीमान शामिल रहे। विभागीय अधिकारियों में जिला पुस्तकालयाध्यक्ष कांति सूद, डॉ. संजय भारद्वाज भी मौजूद रहे।

विभिन्न छात्र संगठनों ने लिया भाग

दैनिक जागरण के इस कैंडल मार्च में महाविद्यालय धर्मशाला के कई छात्र संगठनों ने भी भाग लिया। जिसमें एनएनएसयूआई, एबीवीपी, कैलाश एसोशिएशन, महाविद्यालय के बीबीए व बीसीए के छात्र भी मौजूद रहे।

साई छात्रावास की खिलाड़ियों ने भी दिखाया जोश

साई छात्रावास की छात्रा खिलाड़ियों ने भी दैनिक जागरण के कैंडल मार्च में जोश दिखाया और मोमबत्ती जलाकर शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.