Move to Jagran APP

छात्रवृत्ति परीक्षा में बैठे 3735 विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की रविवार को कांगड़ा जिला में

By Edited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 12:38 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 12:38 AM (IST)
छात्रवृत्ति परीक्षा में बैठे 3735 विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की रविवार को कांगड़ा जिला में हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2015 हुई। इसमें जिला भर में 28 परीक्षा केंद्रों में 3735 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रादेशिक संयुक्त सचिव मनोज कंवर, ई. एसएस रियात, एमएल कौंडल, प्रोमिला नारंग व भरत सूद ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में आठवीं से 1127, नवमीं से 1324 तथा दसवीं से 1284 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पालमपुर व कांगड़ा शाखा के तहत नौ परीक्षा केंद्रों में 765 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। जेएनवी पपरोला में दस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घराना में 79, राजकीय उच्च विद्यालय नौण में 34, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ा में 151, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुरल में 129, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलेट में 41 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। मॉडल नर्सरी नगरोटा बगवां में 60, आर्दश घुरक्कड़ी चौक में 75, रेनवो नगरोटा बगवां में 186 विद्याíथयों ने परीक्षा दी। नूरपुर शाखा के तहत 19 परीक्षा केंद्रों में 2970 विद्यार्थी परीक्षा दी। नूरपूर शाखा के तहत परीक्षा केंद्रों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सदवां में 56, रोज प्राथमिक पाठशाला सुलैली में 304, आइपीए पब्लिक स्कूल नूरपुर में 209, जवाली स्कूल में 130, राजकीय हाई स्कूल रैहण में 324, एचआरएमएस रैहण में 171, भरमाड़ स्कूल में 109, जसूर में 243, गनोह में 171, राजा का तालाब में 104, नूरपुर पब्लिक स्कूल में 238, गुगलारा में 107, मतलाहर में 76, गंगथ में 243, ¨मजग्रां में 69, एमसीएस राजा का बाग में 122, लडौरी में 162 तथा सुखर स्कूल में 74 विद्याíथयों ने परीक्षा दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.