Move to Jagran APP

राजनीति में समाजसेवा ही लक्ष्य : मुख्यमंत्री

चित्र-15,16,17,18,19,20) सर्व कल्याणकारी संस्था का वार्षिक समारोह 10 लोगों को शान-ए-हिमाचल सम्मा

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 06:31 PM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 06:31 PM (IST)
राजनीति में समाजसेवा ही लक्ष्य : मुख्यमंत्री

चित्र-15,16,17,18,19,20)

loksabha election banner

सर्व कल्याणकारी संस्था का वार्षिक समारोह

10 लोगों को शान-ए-हिमाचल सम्मान

जागरण संवाददाता, सुजानपुर (हमीरपुर) : राजनीति में आकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करना की मेरा लक्ष्य है और राजनीति कोई व्यापार व धंधा नहीं, केवल जनहित के लिए बेहतर सेवा हैं। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह ने सुजानपुर टीहरा में सर्वकल्याणकारी संस्था के 15वें वार्षिक समारोह में जनता को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों को समर्पित होकर जनसेवा करनी चाहिए क्योंकि लोगों ने उन्हें यह बेहतर अवसर प्रदान किया है। महात्मा गांधी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि वे सही अर्थो में सामाजिक कार्यकर्ता थे, यही वजह है कि देशवासी उन्हें भरपूर प्रेम करते हैं। ऐसी बहुत सी गैर सरकारी संस्थाएं हैं जो समाजसेवा से जुड़ी हैं परंतु सर्वकल्याणकारी सभा ने विशेष पहचान बनाई है। संस्था के अध्यक्ष राजिंद्र राणा के प्रयास की प्रशंसा करते हुए वीरभद्र ¨सह ने कहा कि राणा राजनीतिज्ञ से अधिक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर टीहरा के समान प्रदेश के अन्य भागों जैसे चंबा व मंडी इत्यादि में स्थित बड़े मैदानों के संरक्षण की आवश्यकता है, क्योंकि ये मैदान आजादी से पूर्व के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं।

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल तथा सुजानपुर टीहरा में नये बस अड्डे के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सुजानपुर टीहरा में विपणन यार्ड के निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत बगैड़ा के गांव बीड़, ग्राम पंचायत सकंदर के सिसवां तथा ग्राम पंचायत टिपरी के नौंहगी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों को आरंभ करने की भी घोषणा की। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक पाठशाला खेरी तथा माध्यमिक पाठशाला बधेड़ा को स्तरोन्नत करने की बात कही।

इस अवसर पर डेनमार्क की अनीता लर्ची ने पंजाबी लोकगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त हिमाचली लोक गायकों ने भी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल एवं जगजीवन पाल, विधायक संजय रतन, यादविंद्र गोमा, पवन काजल एवं मनोहर धीमान, राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष केवल ¨सह पठानिया, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप ¨सह पठानिया, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर, रामदास मलांगड़ और डॉ. बीरूराम तथा एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल उपस्थित थे।

सम्मानित होने वालों के नाम

वीरभद्र ¨सह ने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. केके कटोच, ऊना के गगरेट से हृदय विशेषज्ञ डॉ आरके जसवाल, कांगड़ा जिला के रैत से साहित्यकार गौतम शर्मा व्यथित, कांगड़ा जिले के नालटी से लोक गायक प्रताप शर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में ज्योति ¨सह, सामाजिक सेवा में मंडी से डॉ. एनके शर्मा, बिलासपुर से कबड्डी खिलाड़ी पूजा ठाकुर, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंडी से संजय मरवाह, बहादुरी के लिए सुजानपुर टीहरा से कृष्ण चंद तथा कृषि क्षेत्र में मंडी के सुंदरनगर से परमाराम चौधरी को 'शान-ए-हिमाचल' पुरस्कार से सम्मानित किया।

इसके अलावा सुजानपुर टीहरा के भलैठ गांव के डॉ. राजिंद्र पटियाल को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र, हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़ से मदन लाल को शिक्षा, हमीरपुर के डुग्गा से प्रेम चंद को कृषि, संगीत को बढ़ावा देने के लिए नलिनी विभा नाजली, हमीरपुर के कराड़ा गांव से ऋषा ठाकुर को राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा, नादौन के धनियाल गांव से शिल्पा को विज्ञान, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एमएससी फिजिक्स में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए सपना जसवाल तथा हमीरपुर के बड़सर के बरोटी से एविएशन कार्प में सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से प्रथम महिला ईक्षिता राणा को 'हमीर गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.