Move to Jagran APP

65 जलवाहक व दैनिक वेतन भोगी नियमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : 14 साल से कांगड़ा के विभिन्न राजकीय प्राथमिक स्कूलों में सेवाएं दे रहे 65 अं

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 May 2017 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 27 May 2017 01:01 AM (IST)
65 जलवाहक व दैनिक वेतन भोगी नियमित
65 जलवाहक व दैनिक वेतन भोगी नियमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : 14 साल से कांगड़ा के विभिन्न राजकीय प्राथमिक स्कूलों में सेवाएं दे रहे 65 अंशकालीन जलवाहक एवं दैनिक वेतनभोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने नियमितीकरण का तोहफा दिया है। नियमितीकरण के साथ ही उन्हें स्थानांतरित भी कर दिया गया है। यह जानकारी उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा कमल किशोर गुप्ता ने दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि जिन कर्मियों का फरवरी, 2017 तक कार्यकाल 14 वर्ष पूरा हो चुका है, उन्हें नियमित किया गया है। नियमित किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 15 दिनों के भीतर नए स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी होगी।

--------------------

ये कर्मचारी हुए नियमित व स्थानांतरित

सुदेश कुमारी राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरना से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव, निशा देवी जीपीएस राजपुर से रावमापा महरूं, तृप्ता देवी जीपीएस सेरा से रावमापा बलधर, विपन कुमार रौंखर से बलधर, अजय कुमार कस्बा नरवाणा-2 से कस्बा नरवाणा, जगदंबा देवी भटेड़ से मिडल स्कूल उथड़ा, ज्ञान चंद महाल से सोलहड़ा, वीना कुमारी कन्या विद्यालय नूरपुर से खैरियां, शुभकरण सुखूघाट से ब्यॉयज स्कूल धर्मशाला, सुशीला देवी गढ़ से हाई स्कूल सुक्कड़, माया देवी हरनेरा से गाहलियां, बिमला देवी खड्डी बेही से सकोट, प्रदीप कुमार मेटी से अरला, सीता देवी लांझणी से भठेच्छ, मिसो देवी अप्पर खड्डी बेही से सरोत्री, सुमनलता सुक्कड़ से वीरता, शकुंतला देवी भतल्ला से तोतारानी, संतोष कुमारी जीपीएस बरवाला से रावमापा बरवाला, फकीर चंद करेरी खास से ब्यॉयज स्कूल धर्मशाला, सतीश कुमार छेंटी से कन्या विद्यालय धर्मशाला, निम्मो देवी मंडला द बेड़ा से सलोल, श्रवण लता चीलगाड़ी से नर्सरी स्कूल धर्मशाला, सलोचना देवी झयोल से जीएचएस खोली, वीना देवी धार कुसंबर से थाना बड़ग्रां, शांति देवी बागनी से कनेड, मीना देवी सुधेड़ से मिडल स्कूल सुधेड़, सुरजीत सिंह डोडरू से डोला खरियाणा, चमेली देवी सिक्नां द मोड़ से घीण, शकुंतला देवी सिद्धपुर से बगली, आशा देवी अप्पर मनेड़ से सकोह, बिमला देवी सिद्धबाड़ी से जीएचएस सिद्धबाड़ी, पार्वती देवी फरसेटगंज से रावमापा फरसेटगंज, साबो देवी थातरी से बनगोटू, सुनीता देवी होडल से समीरपुर, सुदर्शना देवी नरघोटा से डिग्री कॉलेज धर्मशाला, सावित्री देवी चकवन से रक्कड़, यशपाल भितलू से करेरी, स्नेहलता ढगवार से मंदल, पवन कुमार ज्वालामुखी से कन्या स्कूल ज्वालामुखी, निर्मला देवी लेहड़ से कोसरी, उषा देवी खरोटा से खरट, पवना देवी सलांगड़ी से मिडल स्कूल सलांगड़ी, सरोज कुमारी जुहल से जिला पुस्तकालय धर्मशाला, कमला देवी समलेखर नाग से झयोल, कमला देवी चतेहड़ से कराहपुरा, संतोष कुमारी हरिपुर से देहरा, ओनी कुमार लोहर स्वाणा से ब्यॉयज स्कूल स्वाणा, स्वर्णा देवी गुलेर से रावमापा गुलेर, उषा देवी जलरियां से देहरा, राज कुमार बनूरी से बारी, कमालदीन सलियार से धाती, संतोष कुमारी ब्यॉयज स्कूल गरली से कन्या विद्यालय गरली, अनुराग पेमा कन्या विद्यालय गरली से गरली, उषा देवी लोअर नारी से जीएचएस धाटी बिलवां, रुस्तम तंगरोटी खास से थाना बड़ग्रां, सुनीता देवी टंग नरवाणा से तंगरोटी, मदन लाल अंदराड़ी से डोली, कमलदेव बाथरी से बरोट, मीमो देवी रसान से धर्मशाला, कमलेश कुमारी कलियाड़ा से सहोड़ा, राजेंद्र पाल टंबर से हटवास, मोजूदीन बोहड़ से गुम्मर, बिलमा देवी करडि़याणा से जदरांगल, राजेश कुमार कस्बा कोटला से अमरोह व समीता देवी को सुकरेहड़ से जसौर तैनात किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.