Move to Jagran APP

140 गरीब परिवारों को मिलेगा आशियाना

जागरण संवाददाता, चंबा : जिला चंबा के 140 परिवारों का पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना (बीआरजीएफ) के तहत अप

By Edited By: Published: Wed, 28 Sep 2016 06:21 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2016 06:21 PM (IST)
140 गरीब परिवारों को मिलेगा आशियाना

जागरण संवाददाता, चंबा : जिला चंबा के 140 परिवारों का पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना (बीआरजीएफ) के तहत अपने घर का सपना पूरा होगा। वीरवार को बचत भवन चंबा में वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर ¨सह भरमौरी की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक में इसके लिए 1942250 रुपये का बजट पारित किया गया है। इसके अलावा जिले में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी राशि मंजूर की गई।

loksabha election banner

वन मंत्री ने कहा कि जिला योजना समिति द्वारा तैयार किए गए प्लान के मुताबिक जिले में 3589 योजनाओं का कार्य संपन्न होगा। योजनाएं जिले की सभी 283 पंचायतों के लिए बनाई गई हैं। 14वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त बजट में से आठ करोड़ सात लाख रुपये जिले के सात विकास खंडों के तहत आने वाली पंचायतों को जारी किए जाएंगे। जिले में बनने वाले 140 मकानों के लिए भी राशि जारी की जाएगी, जो पहले 25 फीसद कटौती की वजह से अधूरे थे। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को कहा कि यदि उनके कार्य क्षेत्र में भी ऐसे मकान हों जिन्हें राशि की आवश्यकता हो तो जिला योजना समिति के समक्ष मामला उठा सकते हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाएं तैयार करने के लिए प्रति जागरूक करें ताकि अधिक लोगों को लाभ मिल सके। जिले के विकास के लिए राशि की कमी नहीं है। जरूरत है बेहतर योजनाएं तैयार कर उनका कार्यान्वयन समय पर पूरा हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पहाड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए तय मानकों पर ध्यान दें।

बैठक में पारित बीआरजीएफ बजट

हेड मकान स्वीकृत बजट

पंचायत 10 176250

बीडीसी 32 498375

जिप 98 1267625

कुल 140 1942250

हेड योजनाएं स्वीकृत बजट

पंचायत 154 13011925

बीडीसी 147 7051049

जिप 64 2724700

कुल 365 22787674

14वें वित्त आयोग के तहत जारी बजट

ब्लॉक पंचायतें योजनाएं बजट

चंबा 39 811 12470060

मैहला 42 219 14170588

भरमौर 29 264 6339623

सलूणी 43 653 12792942

तीसा 45 738 12666030

पांगी 16 235 3155290

भटियात 69 669 18952791

कुल 283 3589 80747324


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.