Move to Jagran APP

चंबा की ओर बढ़ रहे पर्यटकों के कदम

By Edited By: Published: Tue, 26 Aug 2014 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 26 Aug 2014 01:01 AM (IST)
चंबा की ओर बढ़ रहे पर्यटकों के कदम

मिथुन ठाकुर, चंबा

loksabha election banner

इसे देश के बाकी हिस्सों में आई अशांति मानें या फिर उत्तराखंड की त्रासदी से जोड़ें मगर निचले इलाकों में हालात चाहे कुछ भी रहे हों इसका सीधा बोनस चंबा के खाते में गया है। चंबा में पिछले पांच साल के दौरान पर्यटन व्यवसाय ने इतनी ऊंची छलांग लगाई है कि अब पर्यटन निगम को जिला में नई इकाइयां स्थापित करने की जरूरत महसूस होने लगी है।

पांच साल के दौरान 47 लाख 86 हजार 533 सैलानी चंबा आ चुके हैं। इन सैलानियों में 47 लाख 73 हजार 785 भारतीय हैं। जबकि 12 हजार 748 सैलानी विदेशी हैं। अगर पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर गौर की जाए तो पता चलेगा कि चंबा की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों की दिलचस्पी बढ़ रही है। अगर वर्ष 2009 की बात करें तो इस वर्ष लगभग छह लाख 86 हजार 136 देशी सैलानी चंबा आए, जबकि इसी साल 3 हजार 353 विदेशी सैलानी चंबा पहुंचे हैं। वर्ष 2010 में कुल सात लाख 86 हजार 163 भारतीय चंबा पहुंचे, जबकि इसी वर्ष तीन हजार 253 विदेशी पर्यटकों ने चंबा का रुख किया। वर्ष 2011 में कुल आठ लाख 23 हजार 298 भारतीय तथा तीन हजार 235 विदेशी पर्यटक चंबा आए। इसी तरह अगर वर्ष 2012 के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलेगा कि इस वर्ष कुल सात लाख 95 हजार 465 भारतीय तथा एक हजार 892 विदेशी पर्यटक चंबा पहुंचे। वर्ष 2013 में कुल नौ लाख 94 हजार 23 देशी तथा 762 विदेशी पर्यटकों ने चंबा का दीदार किया। इसी तरह इस वर्ष भी जनवरी से लेकर जून तक पांच लाख 83 हजार 76 भारतीय तथा 303 विदेशी पर्यटक चंबा पहुंचे। आंकड़ों कहते हैं कि चंबा में हर वर्ष पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

उपनिदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन चंबा देशराज का कहना है कि चंबा में पिछले कुछ सालों में पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिला में कई ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जिन्हें देखने को पर्यटक उत्सुक रहते हैं। जम्मू व कश्मीर में आतंकी घटनाओं तथा उत्तराखंड में हुए हादसे के बाद पर्यटक इन राज्यों में जाने से बचते दिखाई दे रहे हैं। चंबा में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खजियार, डल्हौजी, चंबा, भरमौर तथा अन्य ऐसे कई स्थल हैं जहां सालभर पर्यटकों का मेला रहता है।

---------------

चंबा में कितने सैलानी आए

वर्ष देशी विदेशी

2009 6.86 लाख 3,353

2010 7.86 लाख 3,253

2011 8.23 लाख 3,235

2012 7.95 लाख 1,892

2013 9.94 लाख 762

2014 5.83 लाख 303

(जून तक)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.