Move to Jagran APP

केरोसिन मुक्त होगा कपालमोचन मेला, पॉलीथिन पर भी प्रतिबंध

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : कपालमोचन मेले में लगने वाली दुकानों की भट्टी केरोसिन से नहीं बल्कि

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 03:03 AM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 03:03 AM (IST)
केरोसिन मुक्त होगा कपालमोचन मेला, पॉलीथिन पर भी प्रतिबंध

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : कपालमोचन मेले में लगने वाली दुकानों की भट्टी केरोसिन से नहीं बल्कि गैस से जलेंगी। मेले को केरासिन मुक्त कर दिया गया है। जलाने के लिए केवल लकड़ी व गैस उपलब्ध की जाएगी। मेला क्षेत्र में गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठाया जाएगा। उनके मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा, पोलीथीन के प्रयोग पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ साथ इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए शौचालयों की संख्या को भी बढ़ा कर 600 कर दिया गया है।

loksabha election banner

उक्त जानकारी जिला उपायुक्त डा. एसएस फूलिया ने कपालमोचन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 11 से 15 नवंबर तक लगने वाले रा?ज्यस्तरीय मेले की तैयरियों को लेकर जिले के अधिकारियों की एक बैठक के दौरान कहे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी या कर्मचारी की जिस स्थान या जिस कार्य के लिए ड्यूटी लगाई जाए वे उसे समय रहते निष्ठा से पूरा करें। मेले में पंजाब व अन्य राज्यों से आने वाले लाखों लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो वे अपनी यात्रा एवं स्नान सही तरीके से बिना किसी परेशानी के कर के जाए ये एक धार्मिक मेला है। यात्रियों को सुरक्षा व सुविधा देने की हमारी जिम्मेदारी बनती है।

--------------

मेले के लिए तैयार किया गया रोडमैप

उपायुक्त ने मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु की सुविधा को देखते हुए मेले का रोडमैप तैयार कर मेला क्षेत्र का दायरा बढ़ाया गया जिसके लिए गत वर्षो की अपेक्षा कुछ अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस बार आयोजित होने वाले मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफाई का ठेका दो अलग अलग ठेकेदारों को दिया गया है। एक ठेकेदार मेला परिसर को साफ सुथरा रखेगा और दूसरा केवल सरोवरों की साफ सफाई की ओर ध्यान देगा। कपालमोचन सरोवर की सफाई कर स्वचछ पानी भर दिया गया है। ऋणमोचन सरोवर की सफाई कर उसमें भी पानी भरने का कार्य शुरू कर दिया गया सूरजकुड़ सरोवर की सफाई कर दी गई उसमें भी जल्द ही पानी भर दिया जाएगा।

इनसेट

ऋणमोचन में पूरा साल रहेगा पानी

सरोवर में पूरा वर्ष पानी की ना होने की समस्या से निजात देने के लिए श्राइन बोर्ड ने लगभग दो लाख रुपये की लागत से ऋण मोचन के समीप नलकूप लगवाया है जिसका उद्घाटन उपायुक्त डा. एसएस फूलिया ने बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ऋण मोचन सरोवर पर श्रद्धालु पूरा वर्ष व अन्य अनुष्ठान करने के लिए आते है। यह सरोवर कच्चा होने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पानी न मिलने पर निराश हाथ लगती थी। महिला घाट को नीचे से पक्का कर दिया गया है ओर इसमें स्वच्छ पानी भर दिया गया है।

------------

24 घंटे रही बिजली

जनस्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने मेला क्षेत्र में बिजली की समस्या की शिकायत उपायुक्त से की। उपायुक्त ने एसई बिजली निगम से 24 घंटे कपाल मोचन क्षेत्र में बिजली देने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ मेला क्षेत्र में स्थाई रूप से सरोवरों व संग्राहालय मार्ग पर बंद पड़ी लाईटे को जल्द चालू करने के निर्देश भी दिये।

इनसेट

रखे जाएंगे कूड़ेदान

उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए पूरा मेला क्षेत्र में साफ सफाई बनी रहे इसके लिए पर्याप्त कूड़ादान व पर्याप्त मात्रा में शौचालय बनाएं जाएं। उनकी सफाई का समुचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में करीब 600 अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जाना है जिनमें से 450 तैयार हो चुके है बाकि भी 28 अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे।

------------

पांच सेक्टर में बांटा गया मेला

उन्होंने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र को पांच सेक्टर मे बांटा जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में एक डीएसपी एक उच्च अधिकारी तैनात रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए उन्होंने पुलिस को जरूरी स्थानों पर नाके व चैक पोस्ट लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र में मुख्य स्थानों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएगे। वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मेले में चारों ओर से आने वाली सड़कों के पेड़ों की टहनियां सड़क पर न लटकने पाए उन्हें अभी के अभी काट दे ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी निर्देश दिए की मेला क्षेत्र व सड़कों पर कही पर बिजली की ढीले तार को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए।

------------

डेरा संचालकों को किया जागरूक

एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने बताया कि इस बार निजी धर्मशालाओं डेरा संचालकों को मी¨टग लेकर जागरूक किया था कि वे अपने परिसरों में शौचालयों का निर्माण करवाए जिसका बेहतर परिणाम सामने आया है, करीब 60 शौचालय इन परिसर में नए बनकर तैयार हो चुके है मेला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर तैनात रहेंगी। मेले के लिए की जाने वाली सभी तैयारियां को लगभग 28 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुओं में फैल रही एक विशेष बीमारी के कारण मेले में लगने वाली खच्चर मंडी इस बार नहीं लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.