Move to Jagran APP

उधम सही मायने में सच्चे देशभक्त

By Edited By: Published: Thu, 27 Dec 2012 12:58 AM (IST)Updated: Thu, 27 Dec 2012 01:00 AM (IST)
उधम सही मायने में सच्चे देशभक्त

जागरण संवाद केंद्र, सिरसा: शहीद उधम सिंह सही मायनों में एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता और निर्दोष लोगों के खून का बदला लेने के लिए समाजवादी ताकत के विरुद्ध उसी की भूमि पर टक्कर लेकर देशवासियों के समक्ष राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान की मिशाल पेश की। यह बात सीटीएम सतीश कुमार ने बुधवार को शहीद उधम सिंह पार्क समिति एवं भाई कन्हैया जी स्मारक सेवा समिति द्वारा शहीद उधम सिंह पार्क में उधम सिंह के 114वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि युवाओं को भी शहीद उधम सिंह के देशभक्ति की भावनाओं से प्रेरणा लेकर देश की एकता व समृद्धि को बढ़ाने के लिए योगदान देना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सतनाम चंद कंबोज ने की। उन्होंने कहा कि देशभक्तों द्वारा दी कुर्बानियों से हमें प्रेरणा लेते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर मुख्यातिथि नगराधीश व गणमान्यजनों ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पार्क समिति के प्रधान डॉ. भजन लाल खैरेका, डॉ. राधेश्याम शर्मा, प्रोमिला शर्मा, सचिव लाभ चंद जौड़ा, रमेश मेहता एडवोकेट, प्रेम कंबोज, सुशील कंबोज, सुरेश मिंचनाबादी, रमेश कुमार ग्रोवर, विनोद दडबी और देवीलाल आदि उपस्थित रहे।

ऐलनाबाद: शहीद उधम ¨सह की 114वीं जयंती पर शहर के उधम ¨सह चौक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीद उधम ¨सह मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट व भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने क्रातिकारी शहीद उधम ¨सह के चित्र पर माल्यार्पण किया। बुधवार प्रात: शहीद उधम ¨सह चौक में उधम ¨सह मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान सज्जान ¨सह, विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी के प्रधान सुखदेव ¨सह तथा भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने शहीद उधम ¨सह को श्रद्धाजलि दी। प्रधान सज्जान ¨सह ने कहा कि ऊद्यम ¨सह एक महान क्रातिकारी थे। इस अवसर पर हर¨वद्र ¨सह नंबरदार, भारत विकास परिषद के प्रधान चंद्रप्रकाश सोनी, रामकिशन कम्बोज, डा. मदन जैन, डा. सुरेद्र गुप्ता, भोजाराम मेहता, राजेंद्र जागड़ा, मालचंद मित्तल, नरेद्र सपरा, विजय सोनी, मलकीत ¨सह, लक्ष्मणदास, पुरुषोत्तम कंबोज, रघुवीर जोसन, फौजा ¨सह मिरौक, बलदेव राज ढोट, रमेशचंद्र ढोट, कश्मीरचंद, देशराज कंबोज और भगवानदास आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.