Move to Jagran APP

पहले इच्छा मृत्यु सुनी थी अब नोटमृत्यु होने लगी है : डॉ. तंवर

जागरण संवाददाता, सिरसा: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि नोटबंदी के बाद से जो हालात

By Edited By: Published: Mon, 05 Dec 2016 10:52 PM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2016 10:52 PM (IST)
पहले इच्छा मृत्यु सुनी थी अब नोटमृत्यु होने लगी है : डॉ. तंवर

जागरण संवाददाता, सिरसा:

loksabha election banner

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि नोटबंदी के बाद से जो हालात पैदा हुए हैं वे बेहद विकट हैं। पूरा देश इससे प्रभावित है। सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित करते डा. तंवर ने कहा कि एक वक्त सुना जाता था कि देश में इच्छा मृत्यु होती थी मगर अब नोटमृत्यु होने लगी है। देश में आंकड़े बताते हैं कि नोटबंदी के दौरान एटीएम एवं बैंकों के समक्ष कतारों में खड़े लोग, उपचार के दौरान धनाभाव व विवाह शादियों में आई अड़चनों के कारण करीब 90 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से 28 नवंबर को पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश दिवस मनाया था और संसद में चल रहे शीत सत्र के बाद भी कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सभी अन्य राजनीतिक दलों को भी एकजुट होकर इस गंभीर मुद्दे पर सरकार को घेरना चाहिए क्योंकि इस निर्णय से छोटे कारोबारी, किसान, मजदूर, गृहिणी सहित सभी वर्गों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

डॉ. तंवर ने कहा कि इस एक निर्णय से एफडीआई की नीति भी प्रभावित हुई है क्योंकि देश में पूंजी का न होने से देश के ही पूंजीपति अपनी पूंजी विदेशों में लगाने लगे हैं और बाहरी उद्योगपति यहां आने से कतराने लगे हैं। डॉ. तंवर ने कहा कि इस समय देश में एक किस्म से अघोषित आपातकाल की स्थिति है और इसका शिकार आमजन के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक और देश की न्यायिक प्रणाली भी हो रही है।

अपने ऊपर हुए हमले मामले में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वक्त बड़े बड़े जख्मों को भूला देता है और वो भी अपने जख्मों को भूलने लगे हैं मगर उनके मामले में ¨शदे रिपोर्ट पर कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वे उससे संतुष्ट होंगे।

इस अवसर पर अवंतिका माकन तंवर, ओमप्रकाश केहरवाला, मलकीत ¨सह खोसा, लादूराम पूनिया, शीशपाल केहरवाला, देवेंद्र बबली, जयपाल ¨सह लाली, कुलदीप गदराना, सुरजीत भावदीन, नवीन केडिया, रमेश भादू, अमित सोनी, चंदन गाबा, जिला पार्षद रामजीलाल जयमल मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.