Move to Jagran APP

बिजली बिल व बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : बिजली बिलों मे वृद्धि तथा बीमारी से नष्ट फसल को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्

By Edited By: Published: Thu, 08 Oct 2015 12:13 AM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2015 12:13 AM (IST)
बिजली बिल व बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद :

loksabha election banner

बिजली बिलों मे वृद्धि तथा बीमारी से नष्ट फसल को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीएम धीरेद्र खडगटा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर बिजली बिलों को कम करने तथा बीमारी से बर्बाद हुई नरमा, कपास, ग्वार, मूंग, मोठ और धान फसल की स्पेशल गिरदावरी करवा मुआवजा देने की भी माग की। जिसका नेतृत्व किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड सुरजीत सिंह और किसान यूनियन के नेता प्रकाश सिहाग कर रहे थे। अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरजीत सिंह ने कहा कि नेकब्लास्ट तथा सफेद मक्खी के हमले से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। वहीं सरकार अपनी मनमर्जी से बिजली के दामों में वृद्धि कर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। सरकार का यह निर्णय किसानों को आत्मदाह के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बर्बाद हुई फसल की आगामी 30 तारीख तक विशेष गिरदावरी नहीं की गई और बढ़े हुई बिजली दामों को कम नहीं किया गया, तो यह अंशकालिक धरना अनिश्चितकालीन धरने में तबदील हो जाएगा। वहीं काग्रेस नेता सतपाल मेहता ने कहा कि सरकार एक ट्रेडिग कम्पनी का काम करती है, जो बड़ी बड़ी कम्पनियों से 3.25 पैसे के हिसाब प्रति बिजली यूनिट खरीदकर आगे उपभोक्ताओं को 8-9 रूपये प्रति यूनिट लगा रही है। उसी के परिणामस्वरूप आज किसानों के आत्मदाह की घटनाओं में निरतर वृद्धि हो रही है। जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेवार है। किसान सभा के जिला सचिव राजकुमार शेखूपुरिया ने कहा कि सरकार तुरत प्रभाव से 30 हजार रूपये से 50 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा प्रदान करे, ताकि किसान अगली फसल की बिजाई कर सके। इसके अलावा किसान नेताओं ने अगली फसल के आने तक बैंक की कर्ज वसूली और ब्याज पर रोज लगाए जाने, बिजली के बढ़े हुए रेट वापिस लेने, कर्जा निपटारा बोर्ड का गठन करने, डीएपी व बीज रियायती दर पर पैक्स में उपलब्ध करवाए जाने की माग की। इस रोष प्रदर्शन को राजेन्द्र झोरड़, भीमसैन साई, जरनैल बराड़, प्रीतपाल सिंह, रमेश सहारण, राजेन्द्र बालासर, ओपी सुथार, सतनाम धनूर, मास्टर जोरीलाल, साहबराम थोरी, मदन मेहनाखेड़ा, प्रकाश बाना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर किरपाल सिंह चीमा, गुरदेव सिंह, सुखदेव सिंह, सुरेन्द्र सरदाना, सुरेन्द्र सिद्धू, त्रिलोक सिंह, बुटासिंह, गुरभेज सिंह, मलकीत सिंह रधावा, मनजीत सिंह, बलजीत सिंह, स्वराज सिंह, मदन गर्वा भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.