Move to Jagran APP

बेखौफ हुए बदमाश राजस्थान में दबोचे

संवाद सूत्र, रानिया : राजस्थान की सीमा से सटे गाव मंजिलथेड़ के निकट सोमवार दोपहर को रानिया के तीन युव

By Edited By: Published: Tue, 27 Jan 2015 10:31 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jan 2015 10:31 PM (IST)
बेखौफ हुए बदमाश राजस्थान में दबोचे

संवाद सूत्र, रानिया : राजस्थान की सीमा से सटे गाव मंजिलथेड़ के निकट सोमवार दोपहर को रानिया के तीन युवकों ने पिस्तौल की नोक पर एक वर्ना कार सहित चालक क ो अगवा कर लिया। हनुमानगढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और कार भी बरामद कर ली मगर एक आरोपी भागने में सफल रहा।

loksabha election banner

गाव थेड़ शहीदावाली निवासी कुलवंत सिंह गाव बणी के राजकीय स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। अध्यापक कुलवंत सिंह सोमवार को गाव बणी में आया हुआ था। राजकीय स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम समाप्त होने पर अपनी वर्ना कार पर सवार होकर गाव जा रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी में सवार युवकों ने ओवरटेक कर वर्ना गाड़ी को रोक लिया। युवको ने पिस्तौल दिखाकर वर्ना कार छीन ली और चालक कुलवंत सिंह को भी पीछे सीट पर फैं क अगवा कर राजस्थान की ओर ले गए। लुटेरों ने रास्ते में अध्यापक कुलवंत सिंह से 1100 रुपए की नकदी व फोन छीन लिया। राजस्थान के गाव सती शेरगढ़ के पास खेतो में चालक को फैं क गाड़ी लेकर युवक फरार हो गए। बताया जाता है कि लुटेरे गाव बणी से ही अध्यापक का पीछा कर रहे थे। जैसे ही सुनसान जगह मिली उन्होंने गाड़ी लूट ली।

घटना की सूचना मिलते ही करीवाला पुलिस चौंकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने लुटेरों का पीछा शुरू कर दिया। तत्काल हरियाणा पुलिस के साथ-साथ ही राजस्थान पुलिस भी हरकत में आ गई और हरियाणा की ओर से आने वाले रास्तों पर नाके लगवा दिए। लुटेरों के भागने के संभावित रास्तों पर एक तरफ करीवाला पुलिस दूसरी तरफ राजस्थान के थाना टिब्बी की पुलिस और तीसरी तरफ से हनुमानगढ़ के थाना सदर की पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। इसी बीच लुटेरों को भी पुलिस द्वारा पीछा करने की भनक लग गई। लुटेरों ने जैसे ही रास्ता बदला हनुमानगढ़ के थाना सदर प्रभारी ने तत्काल थाना गोलूआना को आगे से नाका लगाने और गाड़ी को रोकने का इशारा किया।

तीन तरफ से घिर गए लुटेरे

गोलूआना के निकट पुलिस ने लुटेरों को तीन ओर से घेर कर दो लुटेरों को गिरफतार कर लिया और वरना गाड़ी भी बरामद कर ली। बोलेरो गाड़ी पर सवार एक लुटेरा चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार दो युवकों की पहचान राजबीर उर्फ राजू निवासी वार्ड नंबर 8 रानिया और मनप्रीत निवासी वार्ड नंबर 15 रानिया के रूप में हुई है। फरार युवक की पहचान काका मिढा निवासी वार्ड नंबर 13 के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों युवक फिलहाल राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है।

..अगर पलभर की देर हो जाती, लुटरे हो जाते फरार

अगर पुलिस पलभर की भी देर कर देती तो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में न होते। सूचना मिलते ही करीवाला पुलिस चौंकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक भी क्षण गवाए बिना तत्काल लुटेरों का पीछा शुरू कर दिया और रास्ते में ही वायरलैस संदेश भेज अलर्ट जारी करवाया। राजस्थान पुलिस भी हरकत में आ गई। हनुमानगढ़ के थाना सदर के प्रभारी ने भी तत्काल चारों तरफ से नाकेबंदी कर लुटेरों को दबोच लिया। हरियाणा व राजस्थान पुलिस के आपसी सहयोग के चलते ही आज लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में है। दोनों राज्यों की पुलिस में से अगर एक से भी कुछ पलों की देर हो जाती तो शायद पुलिस लुटेरों को न पकड़ पाती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.