Move to Jagran APP

20 राउंड में होगी मतगणना, एक साथ लगेंगी दस टेबल

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की गिनती महिला बहुतकनीकी संस्थान में

By Edited By: Published: Sat, 18 Oct 2014 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 18 Oct 2014 06:21 PM (IST)
20 राउंड में होगी मतगणना, एक साथ लगेंगी दस टेबल

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की गिनती महिला बहुतकनीकी संस्थान में होगी। 20 राउंड की गिनती के लिए दस टेबल एक साथ लगाई गई हैं। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और पहला रुझान साढ़े 8 बजे तक मिल जाएगा। दिन में एक बजे तक पूरी मतगणना संपन्न होने के आसार माने जा रहे हैं।

prime article banner

इसी संदर्भ में विधानसभा चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक लक्कु वेंकटेशवर लू ने पंचायत भवन में मतगणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर तथा मतगणना सहायकों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक अपने-अपने मतगणना केंद्रों में मतगणना की बारीकी से नजर रखेंगे। यदि किसी भी प्रकार का संदेह हो तो संबंधित पर्यवेक्षकों व रिट्रर्निंग अधिकारियों से संपर्क कर रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना केंद्रों में उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेगे। मतगणना ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी 1 अक्टूबर को केंद्रों पर सुबह 6 बजे पहुच जाए। गणना से पहले अंतिम रेडमाइजेशन की जाएगी और मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों को मतगणना टेबल अलाट की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतगणना संबंधी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। महिला बहुतकनीकी संस्थान में सुबह आठ बजे गणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले बैलेट पेपरों की मतगणना होगी उसके बाद इवीएम मशीन की गिनती का कार्य शुरू होगा।

एडीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी केद्रों में सीसी टीवी कैमरों के साथ-साथ वीडियो रिकार्डिग भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि डयूटी पर तैनात मतगणना केन्द्र में मतगणना सहायकों को मोबाईल फोन, घड़ी, अंगुठी, पैन, पेंसिल आदि साथ ले जाने की कोई अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि डयूटी पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी अपने साथ अपना जारी किया हुआ पहचान पत्र अवश्य ले जाए।

इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबार धीरेन्द्र खड़गटा, सीटीएम निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली सतीश कुमार, एसडीएम कालावाली परमजीत सिंह चहल, डीआरओ यतिन्द्र ¨सह छोकर, तहसीलदार चुनाव चंदूलाल सैनी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण

उपायुक्त डा. अंशज सिह ने महिला बहुतकनीकी संस्थान का दौरा किया तथा जिले की पाचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए बनाए जा रहे मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना प्रथम मंजिल तथा कालावाली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दूसरी मंजिल पर होगी। इसी प्रकार डबवाली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना प्रथम मंजिल के टीएमसी रूम में होगी। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की गणना दूसरी मंजिल के कमरा न. डी-3 में, रानिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दूसरी मंजिल के कमरा न. डी-2 में होगी।

डा. अंशज ¨सह ने बताया कि मतगणना केंद्रों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से काउंटिग टेबल और काउंटिग एजेंट के बीच में तार जाली लगाई गई है। केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। मतगणना केन्द्र भवन परिसर व आसपास के क्षेत्र में जिला पुलिस व रिजर्व पुलिस की कंपनिया तैनात होंगी जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना केंद्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।

सुरक्षा के उद्देश्य से स्ट्रॉंग रूम पर सीमा सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना केंद्रो के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.