Move to Jagran APP

बैंक खाते से नहीं जुड़ पाया पेंशन योजना

By Edited By: Published: Fri, 29 Aug 2014 10:47 PM (IST)Updated: Fri, 29 Aug 2014 10:47 PM (IST)
बैंक खाते से नहीं जुड़ पाया पेंशन योजना

जागरण संवाददाता, सिरसा : समाज कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न स्कीमों के तहत दी जा रही

loksabha election banner

पेंशन योजना का लाभ अभी भी बही खाते के सहारे ही चल रहा है। एक तिहाई पात्रों के पास बैंक खाता तक नहीं है। लाख प्रयास के बाद भी इन पात्रों के बैंक खाते नहीं खुल रहे हैं।

समाज कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न स्कीमों के तहत गरीब, विधवा, बुढ़ापा, विकलांग को सहायता राशि स्वरूप पेंशन दी जाती है। पेंशन राशि सीधे पात्रों तक पहुंचे इसके लिए सभी पात्रों के बैंक खाता खोलने की योजना तैयार की गई है। सिरसा जिले में एक लाख 27 हजार 599 विभिन्न स्कीमों के तहत पेंशन पात्र है। इनमें से एक लाख 17 हजार 857 पात्रों के ही बैंक खाते खोले गए हैं। 9742 पात्रों के अभी भी बैंक खाते नहीं खुल पाए हैं।

बैंक खाता खोलने का मकसद योजना में पारदर्शिता लाना है। इससे पहले विभाग के पास ऐसी कई शिकायतें आ रही थी कि बिचौलियों के कारण पात्रों को सरकारी सहायता राशि उन तक नहीं पहुंच पा रही है। बीच में ही कुछ दलाल उनकी राशि हड़प रहे हैं। जिसके कारण सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब नजर आ रही थी। जिसके बाद ही विभाग ने सभी पात्रों के बैंक खाता खोलने के आदेश दिए गए थे।

नहीं जुड़ पाया बैंक खाते

ब्लॉक बैंक खाता धारी बिना बैंक खाता के पात्र

बड़ागुढ़ा 12278 814

डबवाली 16501 1365

ऐलनाबाद 13135 599

चौपटा 14792 1331

ओढ़ा 12268 923

रानियां 13042 893

सिरसा 13276 1142

एमसी क्षेत्र

ऐलनाबाद 2778 254

कालांवाली 1537 223

मंडी डबवाली 3203 427

रानियां 2215 185

सिरसा 10834 1586

===================


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.