Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, रोहतक : जनसेवा संस्थान नि:शुल्क पब्लिक स्कूल में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उ

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 08:16 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 08:16 PM (IST)
धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, रोहतक :

loksabha election banner

जनसेवा संस्थान नि:शुल्क पब्लिक स्कूल में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश जैन एमडी एलपीएस ध्वजारोहण करेंगे जबकि अध्यक्षता रोटेरियन सतीश बाबू गोयल प्रधान रोटरी क्लब आफ सिटी करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रोटरी क्लब आफ सिटी की ओर से स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी, सदस्य व जन सेवा संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य, सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

------------------------

कांग्रेसी निकालेंगे प्रभातफेरी

रोहतक : कांग्रेस शहरी के प्रवक्ता ललित मोहन सैनी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस महासचिव भारत भूषण बतरा के नेतृत्व में सुबह छह बजे भिवानी स्टैंड से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। कांग्रेस सेवादल के हल्का प्रधान सूरज रसवंत ने बताया कि 26 जनवरी को प्रभातफेरी भिवानी स्टैंड से शुरू होकर सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माला अर्पित करते हुए कांग्रेस भवन पहुंचेगी। कांग्रेस भवन में परिसर में पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा। प्रभातफेरी राष्ट्रीय गान जनगणमन के साथ संपन्न होगी। देवेंद्र भारत व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोशन उप्पल ने कहा कि 26 जनवरी का दिन स्वतंत्रता सेनानियों का दिन है और हमें सभी का दायित्व बनता है कि उस दिन हमें उन्हें नमन कर उनके बलिदान को याद करें। पार्टी कार्यालय में मंगलवार को प्रभातफेरी की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी लगाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रण¨सह राणा, तिलकराज मग्गू, शुभराम बाल्मिकि, रघुबीर सैनी, लालचंद अरोड़ा, राज गोयल, सरदार जसबीर ¨सह, ताराचंद बागड़ी, नंदकिशोर कपूर, सुरेश राणा, कृष्ण राव, सुरेंद्र पंवार, महिला कांग्रेस महासचिव रीतुराज सैनी, सूरजकौर एहलावत, धनपति हुड्डा, भगवानी सहरावत, शकुंतला ढुल, सूरजकौर हुड्डा, भूपेंद्र बुधवार, अनुराग परवाना, डॉ. हलीम खान आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.