Move to Jagran APP

ट्रांसपोर्ट बिल के विरोध में रोडवेज कर्मी करेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा रोडवेज यूनियन कार्यालय में सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवा

By Edited By: Published: Tue, 30 Aug 2016 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 30 Aug 2016 01:01 AM (IST)
ट्रांसपोर्ट बिल के विरोध में रोडवेज कर्मी करेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा रोडवेज यूनियन कार्यालय में सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में दो सितंबर की हड़ताल को रोहतक डिपो में शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। रोहतक डिपो में कोई भी चालक-परिचालक बस नहीं चलाएगा और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जो रोड सेफ्टी ट्रांसपोर्ट संशोधित बिल 2015 लाया जा रहा है उसका पूरे देश के ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के साथ मिलकर रोहतक डिपो के कर्मचारी भी विरोध स्वरूप चक्का जाम रखेंगे।

loksabha election banner

बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान महाबीर मलिक ने की। पूर्व डिपो प्रधान रमेश गहलावत, राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र लाकड़ा व महाबीर मलिक ने बताया कि केंद्र की सरकार पिछले दो वर्ष से पूरे देश के ट्रांसपोर्ट से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े 20 करोड़ लोग और अप्रत्यक्ष रूप से 34 करोड़ जनता जो कृषि के बाद देश के सबसे बडे़ उद्योग ट्रासपोर्ट को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले करके देश की जनता का गला घोटने का कार्य कर रही है। रोड सेफ्टी बिल के तहत चालकों पर जुर्माने का प्रावधान देश की जनता व कर्मचारियों को भुगतने होंगे।

इस अवसर पर आनंद खिडवाली, तस्वीर हुड्डा, कैशियर सोमेश, दलबीर ¨सह, राज ¨सह, अशोक हुड्डा, राजबीर ¨सह, सोमबीर, बलजीत ¨सह, सुरेंद्र मलिक, जयभगवान, सुरेंद्र मैकेनिक पाली, रूघन ¨सह, सतेंद्र चालक, अशोक कुमार परिचालक, पाल ¨सह, रामकरण हुड्डा, विनोद कुमार, अजयपाल, कृष्ण कुमार, सुभाष, अनिल, अरूण ओहलाण, जयकिशन जून, जस¨वद्र लकड़िया, राजबीर व सुनील खत्री व अन्य साथियों ने हिस्सा लिया।

कर्मियों की मुख्य मांगें

7वें वेतन आयोग की वांछित वृद्धि सुनिश्चित कर, लागू करे, बजट उपलब्ध कराए, आयकर सीमा व जीपीएफ ब्याज दर बढ़ाई जाए बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए, गैर कानूनी रूप से परमिट हासिल करके पहले से चल रही निजी बसों को बंद किया जाए। आऊटसोर्सिग व ठेका प्रथा बंद की जाए, कच्चे कर्मचारियों को ज्वाइ¨नग तिथि से पक्का करके देय एरियर का तुरंत भुगतान किया जाए, ई पीएफ काटा जाए, पंजाब के समान वेतनमान लागू किया जाए, बोनस की स्थाई नीति बनाई जाए व पिछला बोनस तुरंत भुगतान किया जाए, एलटीसी का तुरंत भुगतान किया जाए, सभी पात्र कर्मचारियों को पक्का किया जाए, एसीपी स्केल ग्रेड पे दिया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.