Move to Jagran APP

चार टीमें पहुंची क्वार्टरफाइनल में

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राय अभय ¨सह क्लब की ओर से चल रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बृह

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Mar 2017 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2017 07:40 PM (IST)
चार टीमें पहुंची क्वार्टरफाइनल में
चार टीमें पहुंची क्वार्टरफाइनल में

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

loksabha election banner

राय अभय ¨सह क्लब की ओर से चल रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में अग्रसैन चौक स्थित पुराने रामलीला मैदान में चिरंजीव राव की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव ने किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बृहस्पतिवार को हुई प्रतियोगिता में राय क्रिकेट अकादमी की टीम ने मलिक स्पो‌र्ट्स को 5 विकेट से पराजित किया। मलिक स्पो‌र्ट्स ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राय क्रिकेट अकादमी ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।

दूसरे मैच में मेवात की टीम ने भिवानी को 10 विकेट से पराजित किया। भिवानी की टीम ने 140 रन बनाए जवाब में मेवात की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल किया। इसी प्रकार आरसीसी क्लब रेवाड़ी की टीम ने अलवर तथा गुरुग्राम की टीम ने कोसली को 4 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

आज होंगे आठ मुकाबले:

प्रतियोगिता के संयोजक अजीत तोंगड़ ने बताया कि 24 मार्च को नाहर ¨सह स्टेडियम फरीदाबाद, विद्या जैन क्लब दिल्ली, विजय यादव अकादमी फरीदाबाद, हरि ¨सह क्लब गाजियाबाद, आशीष नेहरा क्लब दिल्ली, अजीत क्लब गुरुग्राम सहित आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

इससे पहले उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल शास्त्री ने युवाओं से खेलों के माध्यम से शारीरिक और रूप से स्वस्थ रहकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने चिरंजीव राव द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की सराहना की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हमारी हरियाणा की भूमि वीर जवानों की भूमि रही है। उन्होंने कहा कि चिरंजीव द्वारा शहीदी दिवस पर यह आयोजन कराना इस बात को दर्शाता है कि चिरंजीव राव में देश प्रेम की भावना है।

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी शहीदों को सम्मान देती है। जब भी शहीदों की बात आती है तो कांग्रेस पार्टी शहीदों को सम्मान देने के लिए आगे रहती है। उन्होंने कहा कि चिरंजीव राव के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान का जो कारवां शुरू हुआ है वह चलता रहेगा। चिरंजीव राव ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को मौका मिले इसलिए यह आयोजन किया गया है। चिरंजीव राव ने बताया कि प्रतियोगिता 26 मार्च तक चलेगी। जिसमें 25 मार्च को कुलदीप बिश्नोई व 26 मार्च को पूर्व मंत्री किरण चौधरी आएंगी। मशहूर गायक फैजलपुरिया ने भी ऐसे आयोजन की सराहना की।

ये रहे उपस्थित:

कार्यक्रम में कैप्टन अजय ¨सह यादव की धर्मपत्नी शंकुतला यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, विक्रम यादव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रदीप जैलदार, ओबीसी के चेयरमैन राकेश भड़ाना, प्रमोद सहवाग, रोहताश बेदी, हिम्मत यादव, विकास चौधरी, सुमेर ¨सह जैलदार, हरपाल ¨सह तंवर, अमन अहमद, संजय शर्मा, राज ठेकेदार गढी, सचिन नंबरदार, विक्रम यादव, लाल ¨सह यादव, प्रवीण यादव, राहुल यादव, दयाराम यादव, जवाहर लाल सचदेवा, डॉ. उमा शंकर यादव, पार्षद संजय मलिक, पार्षद सुमित्रा चादना, पार्षद सत्य नारायण, बीर ¨सह प्रधान, दौलतराम प्रजापत, खुशीराम शर्मा, देवकी नंदन, भरत तोंगड, अजीत तोंगड, बिल्लू सरपंच मीरपुर, नरेश यादव निखरी, नरेश यादव हासाका, पार्षद अमृतकला टिकाणिया, सुशीला देवी, महिला अध्यक्ष वंदना पोपली, सरोज भारद्वाज, रवि, जगफूल सरपंच, चौ. हीरालाल, पवन यादव, संदीप गुर्जर, रामजी लाल सैनी, धारी अरोड़ा, जवाहर भनेजा, संजय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.