Move to Jagran APP

लक्ष्य की प्राप्ति तक करें संघर्ष

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विवेकानंद केंद्र व वीर भगत¨सह युवा दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार

By Edited By: Published: Sun, 15 Jan 2017 07:44 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jan 2017 07:44 PM (IST)
लक्ष्य की प्राप्ति तक करें संघर्ष
लक्ष्य की प्राप्ति तक करें संघर्ष

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

loksabha election banner

विवेकानंद केंद्र व वीर भगत¨सह युवा दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हरिओम अग्रसैन लैब में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें भारत वर्ष को विश्वगुरु बनाने में युवाओं का योगदान विषय पर वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में विवेकानंद केंद्र के प्रभारी दशरथ चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने ¨सहनाद से सोये हुए ¨हदुस्तान को जगाते हुए ललकार कर कहा था कि उठो, जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत। उनके इस आह्वान की आज भी प्रासंगिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवाभारती के प्रधान एमपी गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद पहले सन्यासी थे जिन्होंने अपने मंच से खुलकर कहा कि मंदिरों में पूजा करने से ज्यादा जरूरी जरूतमंद, दुखी, असहाय की मदद करना, परमात्मा की सच्ची आराधना है। वीर भगत¨सह युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने भारत वर्ष विश्वगुरु तभी बन सकता है जब युवा शक्ति के बल पर नहीं, सेवा और समर्पण के राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर होने का आह्वान किया। इनटेक के अध्यक्ष सुधीर भार्गव, संरक्षक डा. तारा सक्सेना व डा. पूनम यादव ने पूरी दुनिया की नजर भारत के युवाओं पर निर्भर होना बताया। विवेकानंद केंद्र के समन्वयक अनिल कुमार ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडवोकेट रणजीत ¨सह, कुमारी गीता,हरबंस लाल खुराना, पं. दलीप शास्त्री, प्रो. केबी ¨सह, समाजसेवी आरएस सांभरिया आदि ने भी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को सार्थक करते हुए श्रेष्ठ लोगों के आगे आने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन प्रो. राजेंद्र ¨सह ने किया। कार्यक्रम में अनिल आर्य पाल्हावास, युवा दल की महिला प्रधान दीपा भारद्वाज, प्रो. राकेश भार्गव, वि‌र्श्व¨हदु परिषद् के नरेंद्र जोशी, रंगकर्मी विजय भाटोटिया, डा. कंवर ¨सह यादव, प्रो. आरसी शर्मा, साध्वी शक्तिपुरी, पूनम वधवा, प्रियंका यादव, रजनी, राजेंद्र छिनपाडिया, राकेश कांटीवाल, एडवोकेट कैलाश चंद, अशोक प्रधान, प्रमोद शर्मा, देवेश जोशी, महेंद्र ¨सह भाण्डोर, संदीप सेन, मदन गेरा, ज्योति, बबीता, कोमला, पुष्पा चौहान, निधि, निर्मला, सुनीता, सरीता, वंदना, करिश्मा चौहान, रेखा, निशा चौहान, मदन गेरा, हरफूल ¨सह, पवन कुमार आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.