Move to Jagran APP

प्रतिदिन 70 लोग तोड़ रहे यातायात नियम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों की अवहेलना है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 07:04 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 07:04 PM (IST)
प्रतिदिन 70 लोग तोड़ रहे यातायात नियम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों की अवहेलना है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में हादसे होने के बावजूद कोई भी सबक लेने को तैयार नहीं है। वर्ष 2016 में जनवरी से दिसंबर माह तक औसतन प्रतिदिन 70 लोगों ने यातायात नियम तोड़े हैं। इस वर्ष यातायात पुलिस द्वारा नियम तोड़ने पर 23 हजार लोगों के चालान काटे गए। इनमें से 9500 चालान पिछले दो माह के दौरान काटे गए हैं। गत वर्ष पुलिस ने 38 हजार लोगों के चालान काटे थे।

loksabha election banner

सड़क हादसों में चालकों की लापरवाही भी सामने आती रही है। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व वाहन

चलाते समय मोबाइल पर बात करना आम बात हो चुकी है। ड्राइ¨वग लाइसेंस के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है। परंतु प्रक्रिया के नियमों को ठेंगे पर रख कर नौसिखियों को लाइसेंस थमाए जा रहे हैं।

उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में चल रहे थोक के भाव नौसिखियों को लाइसेंस देने के मामले उजागर भी हो चुके हैं। इनमें ऐसे चालक भी शामिल है, जो यातायात नियमों की एबीसीडी भी नहीं जानते। ऐसे वाहन चालक दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बनते हैं।

------

240 लाइसेंस सस्पेंड की सिफरिश: यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से पुलिस प्रशासन ने अभियान चला रखा है। जिले में सड़क सुरक्षा ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस के अधिकारी भी वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं।

2015 जनवरी से दिसंबर माह तक पुलिस द्वारा यातायात नियम तोड़ने वालों के 38 हजार 382 चालान काटे काटे गए थे। इस वर्ष जनवरी से आठ दिसंबर तक 23 हजार 402 चालान काटे गए हैं। दुर्घटना में सिर पर हेलमेट नहीं होना मौत का कारण बनता है। हेलमेट नहीं हो पर सबसे ज्यादा 5300 चालान काटे गए हैं। तेज गति से वाहन चलाने वाले 240 चालकों का लाइसेंस रद करने के लिए भी यातायात पुलिस ने ऑथारिटी को सिफारिश भेजी है।

-----

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। प्रतिदिन ऐसे लोगों का चालान काटा जाता है। पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। सड़क सुरक्षा के पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है तथा अभी और भी परीक्षाएं होनी है। ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है। यातायात नियमों का पालन किया जाए तो काफी हद तक हादसों में कमी लाई जा सकती है तथा इसके लिए स्वयं की जागरूकता भी जरूरी है।

-हरि ¨सह, जिला यातायात, प्रभारी।

---------------

बॉक्स--

वर्ष 2016 में काटे गए चालान:

बिना लाइसेंस: 5827

बिना रजिस्ट्रेशन: 3686

बिना हेलमेट: 5300

गलत पार्किंग: 2414

बिना रिफ्लेक्टर: 1801

बिना परमिट: 1745

ट्रिपल राइ¨डग: 1657

नाबालिग चालक: 86

गलत साइड: 886

-----------------

बॉक्स--

वर्ष 2015 पुलिस द्वारा किए गए

चालान:-

माह चालान

जनवरी 2050

फरवरी 1704

मार्च 3104

अप्रैल 5161

मई 4396

जून 4568

जुलाई 4709

अगस्त 4294

सितंबर 3906

अक्टूबर 2701

नवंबर 1126

दिसंबर 627


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.