Move to Jagran APP

शहर में किया प्रदर्शन, बेमियादी भूख हड़ताल आज से

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: डबल फाटक के साथ छोटा रास्ता न खोलने के विरोध में रेलवे प्रशासन के प्रति

By Edited By: Published: Thu, 19 May 2016 07:13 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2016 07:13 PM (IST)
शहर में किया प्रदर्शन, बेमियादी भूख हड़ताल आज से

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: डबल फाटक के साथ छोटा रास्ता न खोलने के विरोध में रेलवे प्रशासन के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित विभिन्न कालोनियों के सैकड़ों लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया तथा जिला सचिवालय पहुंच कर जिला राजस्व अधिकारी को रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद राव इंद्रजीत ¨सह के नाम ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों द्वारा रास्ता न खोलने के विरोध में 20 मई, शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक भूख हड़ताल व धरना शुरू किया जाएगा।

loksabha election banner

बड़ी संख्या में बृहस्पतिवार को लोग डबल फाटक स्थित मार्केट में एकत्रित हुए तथा प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे तथा उपायुक्त की अनुपस्थिति में जिला राजस्व अधिकारी पीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा किया है कि डबल फाटक के साथ छोटा रास्ता बंद होने के कारण रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित आदर्श नगर, सुभाष बस्ती, गुलाबी बाग, शिव कालोनी, अजय नगर, यादव नगर, देव नगर, जसवंत नगर, उमराव ¨सह कालोनी, शास्त्री नगर सहित करीब 30 गांवों के हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है। यहां से लोग करीब 50 वर्षों से आवागमन है। रेलवे लाइन की इस ओर शमशान घाट भी है। लोगों को शव लेकर शमशान घाट पर जाने में भी परेशानी हो रही है। लोगों को हजारीवास, चांदनवास व महेंद्रगढ़ रोड होते हुए पहुंचना पड़ रहा है तथा यह दूरी करीब आठ किलोमीटर है। स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों का रास्ता भी मुश्किल भरा हो गया है। स्थानीय लोग उपायुक्त व रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी बात कर चुके है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आज से बेमियादी भूख हड़ताल ज्ञापन में कहा गया है कि डबल फाटक के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद रखेंगे तथा ग्रामीणों व कालोनी के लोगों द्वारा डबल फाटक पर 20 मई, शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना व सामूहिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक रेलवे द्वारा उनकी मांग पर अमल नहीं किया जाता है, जब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए प्रशासन व रेलवे जिम्मेदार होगी। इस अवसर पर नगर पार्षद डा. सत्यनारायण, अमृतकलां ¨टकानिया, निहाल ¨सह, राजेश कुमार, विजय कुमार, गुलाम अली, सुमेर ¨सह, अजीत ¨सह, चंद्रकांत, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, रामअवतार, प्रहलाद सैनी, रतन लाल, अजय रंगा, सतबीर सैनी, करण ¨सह, ज्ञानचंद, मनोज कुमार, गोपाल ¨सह, भीम ¨सह, नरेंद्र सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कांग्रेस ने सौंपा रेल मंत्री के नाम ज्ञापन

रेवाड़ी: डबल फाटक पर रास्ता खोलने व स्थायी समाधान के लिए अंडरपास जल्द बनाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नाम उपायुक्त डा. यश गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि डबल फाटक पूरी तरह बंद किए जाने के कारण हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस रास्ते पर दो शमशान घाट भी है, जहां लोग अंतिम संस्कार के लिए जाते है। इस रास्ते पर नगर परिषद के सात वार्ड व दर्जनों गांव है। प्रतिदिन डबल फाटक से हजारों लोगों का आवागमन है। फाटक के उस पर शहर का बिजली निगम कार्यालय भी है। फाटक पूरी तरह बंद होने से लोगों को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। बच्चों का स्कूल व कालेज जाना दुर्भर हो गया है। जब तक अंडरपास का निर्माण नहीं होता है तब लोगों को आवागमन के लिए पहले की तरह रास्ता उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर जवाहर सचदेवा, डा. उमाशंकर यादव, वंदना पोपली, शेर ¨सह वर्मा, एडवोकेट नरेंद्र राव, धनीराम, नरेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.