Move to Jagran APP

ऊंची उड़ान भरने वाली प्रतिभाओं को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : रविवार को गढ़ी बोलनी रोड पर यादव कल्याण सभा की ओर से आयोजित प्रतिभा प्र

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 01:05 AM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 01:05 AM (IST)
ऊंची उड़ान भरने वाली प्रतिभाओं को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : रविवार को गढ़ी बोलनी रोड पर यादव कल्याण सभा की ओर से आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह किसी के लिए भले ही राजनीति का मंच रहा हो, लेकिन उन युवाओं के लिए यह अवसर था मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाने का, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में उड़ान भरी है। इससे उनका हौसला बढ़ा है।

prime article banner

----

20 में से 12 बेटियां मेडिकल में

मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले जिन 20 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, उनमें से 12 बेटियां थीं। इनमें रिया यादव पुत्री अजीत ¨सह, रजनी यादव पुत्री रामानंद यादव, आरती पुत्री बिशंभर दयाल, गरिमा यादव पुत्री नरेश यादव फिदेड़ी, ¨डपल यादव पुत्री जोगेंद्र यादव, भारती पुत्री जितेंद्र कुमार, अमीषा यादव पुत्री प्रमोद यादव, निधि यादव पुत्री राजबीर यादव, रिया ¨सह पुत्री सुरेश कुमार, कृतिका पुत्री पृथ्वी ¨सह यादव, आशा यादव पुत्री रामपाल गुरावड़ा के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा पंकज यादव पुत्र अनिल यादव, मनीष राव पुत्र सुनील कुमार, नीरज यादव पुत्र सुरेंद्र कुमार चांदपुर, अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार, अंकित यादव पुत्र रामनिवास यादव, शुभम पुत्र सतेंद्र मेहता, पंकज यादव पुत्र अनिल कुमार, विशेष यादव पुत्र धर्मवीर को भी बेटियों के साथ सफलता का सम्मान मिला।

---

3 नवोदित चिकित्सकों को सम्मान

कार्यक्रम में एमएस एवं एमडी की परीक्षा में सफल हुए डॉ. गौतम यादव पुत्र सतेंद्र ¨सह, डॉ. आकांक्षा यादव पुत्री जसवंत ¨सह तथा डॉ. प्रधुम्न यादव पुत्र किशनलाल यादव का सम्मान किया गया। इसी प्रकार आइआइटी, आइआइएम, जेईई, एमटेक परीक्षा-2015 में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं में मुख्य रूप से आकाश पुत्र अजीत ¨सह, साहिल यादव पुत्र जोगेंद्र ¨सह, सोनाली यादव पुत्री निहाल ¨सह, अतुल यादव पुत्र बिक्रम ¨सह, केशव कुमार पुत्र प्रदीप कुमार, आभाष यादव पुत्र जेएस यादव, पुनीत यादव पुत्र शशिकांत, अमनदीप पुत्र सतीश यादव, हिमांशु यादव पुत्र अशोक कुमार, शिवेंद्र यादव पुत्र केके यादव, पंकज यादव पुत्र अनिल कुमार, अंकित यादव पुत्र सुरेंद्र ¨सह यादव, दिव्यांशु यादव पुत्र प्रो. एलएस यादव, पायल यादव पुत्र सुभाषचंद्र, विक्रांत यादव पुत्र बिक्रम ¨सह, कोमल पुत्री हरकेश, ज्योति पुत्री सुरेंद्र ¨सह शामिल थे।

---

विशेष उपलब्धियां वाले सम्मानित

समारोह में 11 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मान मिला। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा में 28वां रैंक प्राप्त करने वाले डॉ. खुशहाल यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव एडवोकेट, आइपीएस में 592वां रैंक प्राप्त करने वाले रोहित यादव पुत्र राजबीर यादव, एमडी टॉपर डॉ. मनोज यादव पुत्र अशोक कुमार यादव, ऑल इंडिया एमएससी एंट्रेंस में विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विनय कुमार पुत्र विक्रम ¨सह, एमवीएससी टॉपर डॉ. राहुल यादव पुत्र डॉ. रामफूल यादव, एनटीएसई परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सत्यजीत पुत्र सत्यवीर ¨सह, क्विज कंपिटिशन में राज्य में तृतीय रहे प्रनीत पुत्र शत्रुघ्न, शतरंज में प्रथम रहे यशवर्धन यादव पुत्र जितेंद्र यादव, राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय रहे नितिन पुत्र नरेंद्र यादव, नेशनल ओलंपियाड की राज्यस्तरीय प्रतियोगता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर साहिल यादव पुत्र सुनील यादव, बायोटेक्टनोलॉजी में पीएचडी करने वाले रमन राव पुत्र बुद्धि प्रकाश, ¨हदी विषय में विवि में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका यादव पुत्री रामश्वर यादव, एससीइआरटी गुड़गांव के स्टेट अवार्ड के लिए अशोक यादव पुत्र रघुवीर ¨सह, बेहतर शिक्षण के लिए जितेंद्र ¨सह यादव पुत्र जगत ¨सह आदि शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.