Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री ने 16 सौ करोड़ के बिजली बिल माफ किए : दान सिंह

By Edited By: Published: Wed, 23 Jul 2014 04:30 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jul 2014 04:30 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने 16 सौ करोड़ के बिजली बिल माफ किए : दान सिंह

फोटो: 23एनएआर-10

loksabha election banner

-5300 मेगावाट बिजली उत्पादन के चार कारखाने स्थापित किए

-830 करोड़ रुपये की ब्याज माफी की गई

जागरण संवाददाता, नारनौल :

प्रदेश का समुचित विकास करा कर मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हूड्डा ने वर्ष 2014 तक नंबर वन बना दिया है। वर्ष 2005 में हरियाणा विकास की दृष्टि से 14वें नंबर पर था। प्रदेश में 5300 मेगावाट बिजली उत्पादन के चार कारखाने स्थापित किए गए तथा 1600 करोड़ रुपये के बिजली बिलों की माफी की गई।

यह बातें सीपीएस राव दान सिंह ने जनसंपर्क अभियान के बाद कही। उन्होंने दावा किया कि पिछले 9 वर्षो के दौरान 2136 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए तथा 830 करोड़ रुपये की ब्याज माफी की गई।

वह 27 जुलाई को होने वाली रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान कर रहे थे। दान सिंह ने गाव भुरजट, आकोदा, स्याना, नौताना, पोता, सेहलंग आदि गावों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें नष्ट होने पर 10 हजार रुपये का मुआवजा, दुधारु पशु की मृत्यु पर 50 हजार रुपये तक का मुआवजा व कृषि कार्य के दौरान किसान व खेतिहर मजदूर की मृत्यु पर 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान किया है। फसली कर्जे पर ब्याज की दर को 11 प्रतिशत से घटा कर 4 प्रतिशत किया।

उन्होंने कहा कि महात्मा गाधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत एससी, बीसी व 36 बिरादरी के बीपीएल परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए गए। इस स्कीम के तहत अब तक 3 लाख 83 हजार परिवारों को मालिकाना हक दिया गया है तथा इन कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में हासी- बुटाना लिंक नहर का निर्माण कराने के अलावा नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजनाओं एवं बोरवेलों को स्थापित करा कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। इनके अलावा अनेक विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभावित किया गया है।

राव दान सिंह ने आकोदा में एचआरडीएफ स्कीम के अंतर्गत 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया, और कहा कि सरकार की खेल नीति के सार्थक परिणाम देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर नपा चेयरमैन भगत सिंह एडवोकेट, ब्लाक काग्रेस प्रधान राजेन्द्र यादव नागल सिरोही, वीरभद्र सिंह सरपंच पायगा , ठाकुर दलीपसिंह सरपंच पाथेड़ा, पूर्व चेयरमैन सूरतसिंह सिसोठ, चेयरमैन सतबीर सिंह माजरा, चंद्रकला खातोद, राजबाला, कृष्ण यादव माजरा, कप्तान विजय सिंह भूरजट, सरपंच शर्मिला देवी आकोदा सहित अनेक गावों के सरपंच एवं अन्य गणमान्यजन हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.